प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम को करीब साढ़े सात बजे सदर बाजार की ओर से काजियों का चौक जाने वाले रास्ते पर यह जर्जर मकान स्थित था। मकान के आसपास दुकानों की संख्या भी काफी है। शनिवार की शाम को लोग वहां पर सामान्य दिनों की तरह खरीदारी करने में लगे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ खड़ा जर्जर मकान गिर पड़ा। मकान गिरते ही आसपास खड़े लोग वहां से काफी दूर जाकर खड़े गए। बताते हैं कि मकान गिरने की आवाज बाजार में काफी दूर तक गई। इससे लोग अनहोनी की आशंका से वहां पर पहुंच गए। मौके पर गिरे मकान में दो बाइक दबी नजर आई। बताते हैं कि थोड़ी देर पहले ही बाइक वहां पर खड़ी गई थी। मकान गिरने की घटना के काफी देर बाद भी प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसको लेकर बाजार में चर्चाएं होती रही। शहरवासियों की माने तो शहर के अंदर जर्जर मकानों की संख्या तीन दर्जन से ज्यादा है। परिषद की ओर से ऐसे जर्जर मकानों को जल्द ही नहीं गिरवाया गया तो फिर अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।