मोटरसाइकिल को बनाया सहारा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक-युवती ने फंदा लगाकर जान देने के लिए मोटरसाइकिल को सहारा लिया। खेजड़ी के पेड़ में फंदा लगाने के लिए नीचे मोटरसाइकिल खड़ी की और फिर उस पर खड़े होकर दोनों ने गले में फंदा डाला। इसके बाद मोटरसाइकिल को पैरों से नीचे गिरा दिया। घटना स्थल पर मोटरसाइकिल नीचे गिरी हुई थी।
प्यार में जान देना ठीक नहीं
प्यार में सफल नहीं हुए तो जान दे दो, आजकल की युवा पीढ़ी में यह चलन बढ़ने लगा है। गौरतबल है कि दो साल पहले भी इस प्रकार की काफी घटनाएं नागौर व आसपास के क्षेत्रों में हुई थी। परिजनों का डर कहें या फिर कोई और कारण, लेकिन इस प्रकार जान देना उचित नहीं है।