scriptपरिचालक ने जब बस से उतारा तो प्रबंधक खुद निजी गाड़ी से उन्हें छोड़ आए गांव | When the conductor lowered the bus, the manager himself left him with | Patrika News

परिचालक ने जब बस से उतारा तो प्रबंधक खुद निजी गाड़ी से उन्हें छोड़ आए गांव

locationनागौरPublished: Aug 26, 2018 05:59:18 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

रोडवेज परिचालक ने यात्री को उतारा बस से तो यातायात प्रबंधक ने निजी वाहन से पहुंचाया यात्री को उसके गांव

Didwana News

Didwana News

डीडवाना. नौकरी के दौरान कई बार किया गया काम पूरी जिंदगी खुद को ही नहीं औरों को भी याद रह जाता है। क्षेत्र में यातायात प्रबंधक के पद पर कार्यरत सुजल शर्मा ने रविवार को कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। हुआ यूं कि शहर के रोडवेज बस स्टैंड से सुबह लगभग ग्यारह बजे नागौर डिपो की रोडवेज बस रवाना होने लगी। इस दौरान एक पुरुष व महिला यात्री ग्राम बाठड़ी जाने के लिए बस में सवार होने लगे। यात्रियों के पास सामान की अधिकता देखते हुए बस का परिचालक यात्रियों से उलझ गया। यात्री व परिचालक में न केवल तकरार हुई बल्कि परिचालक ने दोनों को बस से नीचे उतार दिया। झगड़े के दौरान मौके पर कुछ लोग भी जमा हो गए। बस रवाना होने के बाद किसी ने मामले को लेकर यातायात प्रबंधक सुजल शर्मा को अवगत करा दिया। जिसके बाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर यात्री से जानकारी ली।

निजी वाहन से पहुंचे बाठड़ी
सुजल शर्मा ने तुरंत निजी वाहन किराए पर लिया और यात्री को साथ मे लेकर ग्राम बाठड़ी के लिए रवाना हो गए। यातायात प्रबंधक यात्री के साथ जब ग्राम बाठड़ी पहुंचे तो रोडवेज बस व यात्री को बस से नीचे उतारने वाला परिचालक वहीं मिल गया। शर्मा ने न उक्त परिचालक के खिलाफ रिमार्किंग रिपोर्ट बनाते हुए मामले की जानकारी नागौर डिपो के प्रबंधक गणेश शर्मा को दी। इस दौरान उन्हाङ्क्षने बस में बैठे अन्य यात्रियों से कहा कि यदि किसी भी चालक या परिचालक द्वारा यात्री के साथ अकारण बदसलूकी की जाती है तो सभी यात्रियों को एकसाथ विरोध करते हुए संबंधित अधिकारी को सूचना देनी चाहिए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इनका कहना
रोडवेज बस में यात्रा करने वाला प्रत्येक यात्री रोडवेज के लिए महत्वपूर्ण है। चालक या परिचालक की ओर से यात्री के साथ बदसलूकी करना गलत है। संबंधित मामले में नागौर डिपो के प्रबंधक को रिपोर्ट दी गई है।- सुजल शर्मा, यातायात प्रबंधक, डीडवाना

ट्रेंडिंग वीडियो