पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया। कुचेरा थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना कुचेरा के ग्राम बुटाटी में गोटन से बुटाटी वाया निम्बड़ी चांदावता, ढाढ़रिया, ओलादन होते हुए चलने वाली निजी बस बुटाटी गांव के चतुरदास महाराज मंदिर के पास एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में पलटी गई। जिसमें करीब 20-25 सवारियां थी। बस पलटने से 5-6 सवारियों को हलकी चोट आई। घायलों को बुटाटी हॉस्पिटल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई।
परेशानी का सबब बन रहा अतिक्रमण
परेशानी का सबब बन रहा अतिक्रमण
ग्रामीणों ने बताया कि बुटाटी से निम्बड़ी चान्दावतां रोड़ भरपूर चौड़ी है, लेकिन बस पलटने के स्थान पर अतिक्रमण से रोड़ काफी संकरी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के एक ओर गेस्ट हाऊस के आगे गटर खोद दिया गया है। जिसका मलबा वहीं पड़ा है। दूसरी तरफ किसान ने जेसीबी से खाई खुदवाकर मेड़ बना ली। ग्रामीणों ने बताया कि खाई खोदने व मेड़ बनाने से बुटाटी सरपंच व पटवारी ने मना भी किया। लेकिन उनके जाने के बाद वापस मेड़ बना ली। उन्होंने बताया कि बाइक को बचाते समय संकरी रोड़ के कारण बस मलबे पर चढ़ने से पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि बस गटर में नहीं गिरी। नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
जे सी बी व क्रेन से खड़ी की बस
जे सी बी व क्रेन से खड़ी की बस
दुर्घटना में पलटी निजी बस को बाद में कुचेरा पुलिस ने जे सी बी व क्रेन बुलाकर खड़ा कर मौके से हटाया।
मूंडवा सी ओ ने देखा मौका दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने व यातायात सुचारू करवाने के प्रयास शुरू किए। मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेसीबी व क्रेन से बस को खड़ी करवाने व यातायात सुचारू होने तक मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला, कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह राठौड़ दुर्घटना स्थल पर मौजूद रहे। साथ ही पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।
मूंडवा सी ओ ने देखा मौका दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने व यातायात सुचारू करवाने के प्रयास शुरू किए। मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेसीबी व क्रेन से बस को खड़ी करवाने व यातायात सुचारू होने तक मूंडवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला, कुचेरा थानाधिकारी राजपाल सिंह राठौड़ दुर्घटना स्थल पर मौजूद रहे। साथ ही पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।