नागौर

आखिर क्यों तीन घंटे अटकी रही डीडवाना सीट की मतगणना

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 11, 2018 / 11:28 am

Ravindra Mishra

MP Election Results 2018,mp election result 2018 live,mp election results,mp election results date,MP Election result update,mp election result 2018 today live,

नागौर. मतगणना के शुरुआती दौर में कांग्रेस का पलड़ा नागौर में भी भले ही भारी दिखा हो पर सरकारी इंतजाम यहां हल्का दिखाई दिया। आलम यह रहा कि डीडवाना के बैलेट पेपर की गिनती तो पौने ग्यारह बजे तक शुरु ही नहीं हो पाई जबकि बैलेट पेपर की गिनती साढ़े आठ बजे तक होनी थी। गिनती के लिए एक कमरे ने और कोढ़ में खाज की कहावत चरितार्थ कर दी। गिनती में देरी के कारणों का तो कोई खास जवाब नहीं मिला पर यह तय हो गया कि संभवतया डीडवाना का रिजल्ट नागौर में सबसे लास्ट में आएगा। शुरुआती छह राउंड की गिनती में कांग्रेस का पंजा हावी रहा। डेगाना, जायल, लाडनूं, नावां और परबतसर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे। भाजपा का कमल मकराना और नागौर में आगे चल रहा था। खींवसर और मेड़ता में रालोपा के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे। नागौर में मतगणना मिर्धा कॉलेज में हो रही है। कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी। लोग रुझान जानने के लिए अखबार के दफ्तरों तक में फोन करने वाले भी कम नहीं थे तो व्हाट्सएप/फेसबुक के माध्यम से भी रुझान बताए जा रहे थे। कॉलेज के बाहर भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस मशक्कत करते नजर आई।

Home / Nagaur / आखिर क्यों तीन घंटे अटकी रही डीडवाना सीट की मतगणना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.