नागौर

अन्नदाता के लिए हमेशा लड़ेंगे: बेनीवाल

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 21, 2019 / 05:42 pm

Anuj Chhangani

अन्नदाता के लिए हमेशा लड़ेंगे: बेनीवाल

खींवसर. विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे। उनकी लड़ाई लम्बी है वह सडक़ से लेकर विधानसभा तक किसान हितों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। बेनीवाल रविवार को पांचौड़ी में वक्रांगी केन्द्र एवं ओबीसी बैंक के एटीएम सहित बैंकिंग सेवाओं के केन्द्र के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करवाना उनकी प्राथमिकता थी और सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा। अन्नदाता के लिए वह कैसी भी लड़ाई लडऩे को हमेशा तैयार है। कांग्रेस व भाजपा ने कभी किसानों का भला नहीं किया। प्रदेश का किसान आज भी पिछड़ा हुआ है, अब किसान जागरूक हो रहा है और धोखेबाज पार्टियों को सबक सीखाएगा। बेनीवाल ने कहा कि किसानों को बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा, शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वह हर समय संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बेनीवाल ने बैंकिंग सेवा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पाबुसर सरपंच सुमन चौधरी, जनप्रतिनिधि अर्जुन डूडी, जगदीश बिडिय़ासर, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण चौधरी, पूर्व सरपंच सुखाराम राव, उपेन्द्र कुमार, प्रेमाराम डूडी, पांचौड़ी सरपंच देवाराम सुथार, पांचौड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ओमसिंह, करणू ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हुक्माराम जाखड़, हनुमान भादु, पंचायत समिति सदस्य करणसिंह, आचीणा के पूर्व सरपंच उदाराम काकड़, वजीर अली, अखामुला सहित कई लोग मौजूद थे।

Home / Nagaur / अन्नदाता के लिए हमेशा लड़ेंगे: बेनीवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.