scriptइन नेताओं के खिलाफ आखिर क्यों पत्नियों ने ही भर दिए थे नामांकन…वापस लिए तो मिली राहत | Wives withdraws nominations filed against their politician husbands | Patrika News

इन नेताओं के खिलाफ आखिर क्यों पत्नियों ने ही भर दिए थे नामांकन…वापस लिए तो मिली राहत

locationनागौरPublished: Nov 24, 2018 12:11:34 am

Submitted by:

Rudresh Sharma

https://www.patrika.com/nagaur-news/

jago janmat yatra

raj ka ran

नागौर. कहते हैं राजनीति में सब कुछ संभव है। भाई-भाई के सामने चुनाव मैदान में उतर जाता है, बेटा-बाप के सामने और पत्नी पति के सामने। नागौर जिले में भी विधानसभा चुनाव 2018 की नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कई राजनीतिक परिवारों में दिग्गज नेताओं के सामने उनके रिश्तेदारों ने ही नामांकन दाखिल कर दिए। हालांकि बाद में ज्यादातर परिवारों के लोगों ने नामांकन वापस भी ले लिए। प्रमुख नेताओं की बात करें तो नावां विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र चौधरी के साथ उनकी पत्नी नागौर जिला प्रमुख सुनीता चौधरी ने नामांकन दाखिल किया था। इसी तरह खींवसर विधानसभा में रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल के साथ उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल और भतीजी अनिता बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया था। डेगाना में पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के साथ उनके बेटे विजयपाल व नागौर से भाजपा प्रत्याशी मोहनराम चौधरी के साथ उनके पुत्र धनेश्वर ने नामांकन दाखिल कर दिया था। लेकिन नामांकन वापसी तक सुनीता, कनिका, धनेश्वर व रिछपाल ने नाम वापस ले लिए। अनिता मैदान में हैं।
इसलिए भरे गए नामांकन
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में नेता खुद ही एक रणनीति के तहत अपने नजदीकी रिश्तेदारों के नामांकन दाखिल करवाते हैं, ताकि कभी ऐसी कोई परिस्थिति बने कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ पाएं तो पत्नी, बेटे, भाई जैसे नजदीकी रिश्तेदारों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़वा सके।
कारगर हुआ मिर्धा का कदम
अपने रिश्तेदारों के नामांकन दाखिल कराने की रणनीति नागौर जिले की डेगाना सीट पर कारगर साबित हुई। यहां ऐन वक्त से पहले तक कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं होने से रिछपाल सिंह मिर्धा और उनके पुत्र विजयपाल ने नामांकन दाखिल कर दिया। ऐन वक्त पर कांग्रेस ने रिछपाल को टिकट नहीं देकर उनके पुत्र विजयपाल को टिकट थमा दिया। बाद में खुद रिछपाल ने अपना नामांकन वापस
ले लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो