scriptपंचायत चुनाव में मतदान में पुरुषों से पीछे रह गईं महिलाएं | Women lagged behind men in voting in panchayat elections | Patrika News

पंचायत चुनाव में मतदान में पुरुषों से पीछे रह गईं महिलाएं

locationनागौरPublished: Nov 30, 2020 02:39:57 pm

Submitted by:

shyam choudhary

पंचायत चुनाव में एससी व महिला आरक्षित सीटों पर पुरुषों से कम रहा महिला मतदाताओं का मतदान- प्रदेश में बाड़मेर व सीकर के अलावा लगभग सभी जिलों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा कम- हमेशा अधिक मतदान करने वाली आधी आबादी ने पंचायत चुनाव में नहीं दिखाया उत्साह

Women lagged behind men in voting in panchayat elections

Women lagged behind men in voting in panchayat elections

नागौर. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण के बावजूद इस बार नागौर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की तुलना में काफी कम रहा है। सीकर, बाड़मेर, पाली व जालोर में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा है, लेकिन नागौर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, टोंक सहित अन्य जिलों में पुरुषों ने मतदान अधिक किया है। खास बात यह है यह स्थिति उन वार्डों में जहां खुद महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए अधिक मतदान किया था। विधानसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत जहां 73.83 था, वहां महिलाओं मतदाताओं का 74.68 प्रतिशत था। इसी प्रकार नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों पर भी 71.46 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, जबकि महिलाओं ने 74.42 प्रतिशत मतदान किया था।
जिला परिषद चुनाव : दो चरण में महिला आरक्षित सीटों पर मतदान प्रतिशत
जिला परिषद – पुरुष – महिला – कुल मतदान
बांसवाड़ा – 38.82 – 37.14 – 37.98
बाड़मेर – 69.92 -71.33 – 70.58
भीलवाड़ा – 65.72 – 62.14 – 63.95
बीकानेर – 38.73 – 33.92 – 36.48
बूंदी – 62.34 – 53.18 – 57.88
डूंगरपुर – 63.32 – 63.53 – 63.43
हनुमानगढ़ – 52.09 – 50.00 – 51.10
जालोर – 48.50 – 49.45 – 48.95
नागौर – 63.74 – 60.34 – 62.10
पाली – 46.90 -47.93 – 47.39
प्रतापगढ़ – 66.36 – 63.53 – 64.94
सीकर – 58.95 – 65.84 – 62.23
टोंक – 59.57 – 54.93 – 57.34
(स्रोत – राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट)
लाख प्रयास के बावजूद नहीं हो रहा सुधार
राजनीति में महिलाओं को आगे लाने के लिए करीब 25 वर्ष पहले 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई। इसके बाद वर्ष 2015 के चुनाव में महिला आरक्षण को 50 प्रतिशत किया गया। अकेले पंचायतीराज में ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है, इसके बावजूद बहुत कम जगह ‘पंचायती’ महिलाएं करती हैं, उनके स्थान पर पुरुष ही काम करते हैं। पिछले दिनों कुचामन पंचायत समिति में सरपंच के पति द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सरकारी कर्मचारी से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आने के बाद सरकार ने एक बार फिर इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया, लेकिन धरातल पर इसका असर नहीं देखा जा रहा है।
शादी समारोह भी एक कारण
अधिकारियों की मानें तो इस बार मतदान में महिलाओं का प्रतिशत कम होने के पीछे एक वजह शादी समारोह भी हैं। सावे अधिक होने के चलते महिलाएं उनमें व्यस्त दिखीं और बूथ तक नहीं पहुंच पाई।
महिलाओं को जो स्थान मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रहा
पंचायती राज में वर्ष 1995 में पहली बार महिला आरक्षण लागू हुआ, जिसकी बदौलत मैं जिला प्रमुख बनी और मेरी जैसी कई महिलाएं प्रधान व सरपंच बनी। इसके बाद हमने महिलाओं में काफी जागरुकता लाने का प्रयास किया, जिसके चलते 10-15 वर्षों तक महिला मतदाताओं ने भी काफी उत्साह दिखाया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से स्थितियां बदल रही हैं। चुनाव भले ही पुरुष लड़ रहे हैं, लेकिन ‘पंचायती’ पुरुष कर रहे हैं, हाल के चुनावों को भी आप देखें तो वाट्सएप व फेसबुक पर महिला प्रत्याशी होने के बावजूद प्रचार पुरुषों के नाम से किया जा रहा है। प्रचार भी पुरुष कर रहे हैं, महिलाएं घर में बैठी हैं, इससे महिलाओं में उदासीनता का माहौल बन रहा है।
– बिन्दू चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख, नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो