scriptसमाज के विकास में महिलाए आगे आएं | Womens contribution to the development of society | Patrika News

समाज के विकास में महिलाए आगे आएं

locationनागौरPublished: Nov 11, 2017 09:34:55 am

Submitted by:

Devendra Singh

समाज के विकास के लिए महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें

Womens contribution to the development of society

Womens contribution to the development of society

नागौर. अखिल भारतीयवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुन्दरजी सोनी के पहली बार नागौर आगमन पर माहेश्वरी समाज द्वारा आजाद चौक स्थित माहेश्वरी पंचायत पोल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मध्य राजस्थान प्रादेशिक संयुक्त मंत्री श्यामसुन्दर, मध्य राजस्थान प्रादेशिक सभा अध्यक्ष केसरीचंद तापडिय़ा, मध्य राजस्थान प्रादेशिक सभी मंत्री विजयशंकर मून्दड़ा व नागौर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष गोपीकिशन बंग मंचस्थ थे। महेश युवा संघ के सचिव अशोक मूण्डदा ने बताया कि महासभा के सभापति श्यामसुन्दर ने समाज के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी दी। साथ ही समाज के विकास के लिए महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग एवं अकाउंट के क्षेत्र में टैली व अन्य प्रोग्राम सीखने की सीख दी। उन्होंने वर्तमान में नए-नए ट्रेड्स एवं कार्यों को करने की जानकारी दी। उनोहने कहा कि आज के समय में बिना शिक्षित महिला के किसो समाज का विकास संभव नहीं है। साथ ही उन्होंने युवओं युवाओं को सही मार्गदर्शन दिये जाने पर जोर दिया। अखिल भारतीयवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुन्दरजी सोनी के पहली बार नागौर आने पर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला
महेश्वरी समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महेश युवा संघ के मुरलीमनोहर मून्दड़ा, गोपाल सोनी, नेमीचन्द जाजू, हिमांशु मनिहार, दिनेश अटल, जितेन्द्र सोनी माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष नीलू खड़लोया, संगीता बजाज सहित समाज के सभी वर्ग के व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन महेश अटल ने किया। इससे पहले महेश युवा संघ, माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी समाज के धनराज मनिहार, देवकिशन राठी, रामानुज मालाणी, नन्दकिशोर सारड़ा, रमेश अटल, अशोक चाण्डक, रमेश असावा, दिनेश बंग, शरद राठी, राकेश चाण्डक, गिरीराज सोनी व ओम लोहिया द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर युवतियों द्वारा महेश वन्दना एवं महिलाओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इससे पहले समाज की युवतिओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो