Òगांव के विकास में राजनीति से ऊपर उठकर करें कामÓ
नागौरPublished: Jan 01, 2023 11:12:03 pm
-60 लाख के बजट से खरीदे ऑटो टीपर का पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने किया लोकार्पण
- बोले, पंचायतों के विकास में पार्टीबाजी नहीं हो
-खींवसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास शुरू


खींवसर में कचरा संग्रहण के लिए टीपर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर।
खींवसर (नागौर). गांव के विकास की बात आने पर सभी को जात-पात व राजनीतिक संगठनों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। सरपंच किसी भी पार्टी का हो उन्होंने हमेशा बजट दिलवाने का प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि जो कार्य 50 वर्षों में नहीं हुए वो पिछले भाजपा शासन के दौरान खींवसर में हुए हैं। यह बात पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने रविवार को पुरानी पंचायत में आयोजित स्वच्छ बने खींवसर कार्यक्रम के तहत ऑटो टीपर उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
गजेन्द्रसिंह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान जो कार्य अटक गए थे वो अब पूरे होंगे। कांग्रेस सरकार के विदाई का वक्त आ गया है । उन्होंने कहा कि वो भले ही लोहावट से चुनाव लड़ते रहे हैं लेकिन खींवसर के लोगों के काम प्राथमिकता से किए है। खींवसर में सिविल न्यायालय एवं आईटी केन्द्र बने इसके लिए भाजपा सरकार में कार्यवाही तेज की जाएगी।