scriptखेतों में खड़ी फसल ने रोकी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की रफ्तार | Work Progress is slow in Pradhanmantri Awas Yojna in Nagaur | Patrika News

खेतों में खड़ी फसल ने रोकी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की रफ्तार

locationनागौरPublished: Sep 04, 2018 08:10:15 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

https://www.patrika.com/nagaur-news/

PMAY nagaur hindi news

खेतों में खड़ी फसल ने रोकी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की रफ्तार

-दो माह में पूरा करना है जिले का लक्ष्य
नागौर. खेतों में खड़ी फसल के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में धीमी गति से हो रहे काम ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि समय पर काम पर पूरा हो जाएगा। योजना में चयनित अधिकांश लाभार्थी खेतों में आवास निर्माण करवा रहे हैं। लेकिन फसल होने के कारण काम की गति धीमी है। सरकार ने योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य अक्टूबर में पूरा करने का फरमान जारी किया है जबकि जिले में अभी तक 18 फीसदी आवास ही पूर्ण हुए हैं।


अक्टूबर तक पूरा करना है लक्ष्य
अधिकारियों का कहना है कि गत वर्षों की तुलना में इस बार काम तेजी से होगा और खास बात यह है कि इस योजना की क्रियान्विति में नागौर प्रदेश में चौथे पायदान पर है। जिले को वर्ष 2018-19 के लिए मिले 4683 आवास निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 845 मकानों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। जिले में कई पंचायत समितियां ऐसी भी हैं जिनमें अगस्त माह तक प्रगति शून्य रही है। ऐसे में अधिकारियों के लिए 31 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं है।


कुचामन सबसे पीछे
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में 4683 के लक्ष्य के विरुद्ध 5139 आवेदन मिले। इनमें से 4530 आवासों के लिए स्वीकृति जारी कर 4460 को प्रथम, 2184 को द्वितीय व 845 को तृतीय किश्त जारी की गई है। अधिकारियों ने तैयार हो चुके 383 आवासों का निरीक्षण किया है। जिले में 18.21 फीसदी आवास निर्माण हुए हैं और आगामी दो माह में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। वर्ष 2016-17 में 5893.20 लाख रुपए के बजट में 98.74 व 2017-18 में 7304.16 के बजट में 96.36 फीसदी कार्य हुआ। चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 2741.22 लाख है।

समय पर पूरा होगा काम
योजना में काम चल रहा है और हम प्रदेश में चौथे नम्बर पर है। खेतों में फसल होन के कारण काम में थोड़ा विलम्ब हुआ है लेकिन तय समय सीमा में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
रामनिवास जाट, सीईओ, जिला परिषद नागौर


जिले में आवास लक्ष्य व प्रगति
पंचायत समिति लक्ष्य प्रगति
खींवसर 638 71
मौलासर 380 44
नावां 10 03
कुचामन 72 0
जायल 415 15
डेगाना 437 197
डीडवाना 213 14
नागौर 466 116
परबतसर 394 104
मकराना 465 88
मेड़ता 421 8
मूण्डवा 259 82
लाडनूं 126 35
रियां 387 68
कुल 4683 845

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो