scriptरतना सागर पर कल जुटेंगे श्रमदानी | Workers will meet tomorrow at Ratna Sagar | Patrika News

रतना सागर पर कल जुटेंगे श्रमदानी

locationनागौरPublished: May 30, 2019 07:59:08 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

रूण. गांव के रतना सागर तालाब को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जाने वाले श्रमदान कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों का रूझान बढऩे लगा है। राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत एक जून से शुरू होने वाले तालाब सफाई कार्य में शामिल होने के लिए गुरुवार को कई अधिकारियों को निमंत्रण दिए गए।

dalsagar

rista talab

सरपंच दिनेश देपन ने बताया गांव के इस ऐतिहासिक तालाब को स्वच्छ रखने और इसकी खुदाई करने के लिए एक जून से शुरू हो रहे अभियान में जिला कलक्टर दिनेशकुमार यादव, पंचायत समिति मूंडवा प्रधान राजेंद्र फिड़ौदा, तहसीलदार मूंडवा आर एस जौहर ,कुचेरा थाना अधिकारी देवीलाल बिश्नोई, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन मूंडवा सहित कई अधिकारियों को न्योता दिया हैं । जिला परिषद सदस्य श्यामसुंदर गोलिया, पूर्व सरपंच हुक्मीचंद सोनी ने बताया 21 मई को हुई ग्रामीणों की बैठक में तालाब को स्वच्छ रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, जिनमें नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान भी रखा गया । इसमें तालाब परिसर में शराब पीने ,शौच करने, छतरी में बैठकर ताश खेलने,अंग्रेजी बबूल के अलावा अन्य वृक्ष काटने, बाहरी व्यक्ति द्वारा तालाब से टैंकर भर कर ले जाने सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर रतनासागर तालाब समिति की ओर से 11 सौ रुपए दंड का प्रावधान भी रखा गया। इसी कड़ी में नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक लगभग 10 लोगों से आर्थिक दंड वसूला जा चुका है । तालाब की स्वच्छता के लिए कई भामाशाह और ग्रामीण तन मन धन से सहयोग करने को आगे आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो