script‘युवा पीढी करे सेवा और संस्कार के काम’ | 'Young generation will serve and perform rituals' | Patrika News

‘युवा पीढी करे सेवा और संस्कार के काम’

locationनागौरPublished: Jun 02, 2019 10:27:12 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Merta City News

मेड़ता सिटी. भारत विकास परिषद सदस्य की शपथ लेते नए कार्यकर्ता।

– उत्तर राजस्थान प्रांत की मेड़ता में कार्यशाला
मेड़ता सिटी. भारत विकास परिषद उत्तर राजस्थान प्रांत शाखा की कार्यशाला सिंघवी जैन अमृत भवन में रविवार सुबह 8 बजे हुई। नए कार्यकर्ताओं को शाखा से जोडऩे तथा भाविप के प्रकल्पों के प्रकल्पों पर चर्चा की गई। इस दौरान उत्तर राजस्थान प्रांत अध्यक्ष ने भाविप से जुड़े युवा पीढी के नए कार्यकर्ताओं को सेवा और संस्कार के कार्य करने की बात कहीं। कार्यशाला में प्रांतीय संरक्षक नृत्य गोपाल मित्तल, सुनील लवंगकर, प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सेन, प्रांतीय महासचिव पारस गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वबंधु गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके जैन, रिजनल संरक्षक डॉ. एस.एन हर्ष, रिजनल मंत्री पवन अग्रवाल, विनोदा आडा, प्रांतीय प्रचार-प्रसारी प्रभारी कृष्णगोपाल गौड सहित अतिथियों ने उद्बोधन दिया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष सेन ने कहा कि कार्यशाला में उत्तर राजस्थान प्रांत के 15 शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। देश में सेवा और संस्कार का कार्य करने में परिषद की 15 हजार शाखाएं विश्व की सबसे बड़ी एनजीओ के रुप में कार्य कर रही है। कार्यशाला के दौरान नए कार्यकर्ताओं को जोडऩे और परिषद के प्रकल्पों को चलाने के बार में बताया गया। परिषद में आने वाली नई युवा पीढी को कैसे सेवा और संस्कार के कार्यो के लिए प्रेरित किया जाए तथा भाविप के इतिहास की जानकारी दिए जाने पर चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान राष्ट्र हित में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान, विद्यार्थियों में पुराने महापुरुषों की जानकारी हो सके इसके लिए केन्द्र से 3 अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। जिसके तहत राष्ट्रीय और रिजनल दायित्वधारियों ने ‘भारत को जानो’, ‘राष्ट्रीय समूहगान’, ‘बहुवदंन छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी कार्यशाला के दौरान दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष बाबूलाल अरोड़ा, देवीलाल गौड़, राजेश दाधिच, नन्दलाल गौड़, मूलचंद शर्मा, जेके वैष्णव, माणक तोषनिवाल, राधेश्याम ओझा, रमेशचंद तापडिय़ा, सुशील गौड़ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
परिषद के सचिव भीमराम तोषनिवाल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान परिषद मेड़ता शाखा से जुड़े अनिरुद्ध भंडारी, शांतिलाल, मुरलीधर सहित 4 सदस्य तथा नागौर और बीकानेर प्रांत के 15 नए सदस्यों ने शपथ लेकर सदस्यता ग्रहण की। भाविप मेड़ता शाखा के नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित पर्यावरण प्रकल्प के ताराचंद मारोठिया व जल, चिकित्सा प्रकल्प प्रभारियों ने भी दायित्व की शपथ ली। साथ ही कुचामन शाखा के हेमराज पारीक सहित परबतसर, लाडनू, डीडवाना, नागौर, जायल, खींवसर शाखाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो