scriptशादी में आए युवकों पर फायरिंग, एक की दर्दनाक मौत, घटना देख लोगों में फैली दहशत… | Youth Killed In Firing In Makrana : Firing In Nagaur | Patrika News

शादी में आए युवकों पर फायरिंग, एक की दर्दनाक मौत, घटना देख लोगों में फैली दहशत…

locationनागौरPublished: Mar 04, 2020 12:34:47 am

Submitted by:

abdul bari

शादी समारोह में भाग लेने आए युवकों पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग ( Firing In Nagaur ) कर दी, जिससे दो जने गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत ( Youth Killed In Firing ) घोषित कर दिया ( Nagaur News )

Youth Killed In Firing In Makrana : Firing In Nagaur

Youth Killed In Firing In Makrana : Firing In Nagaur

मकराना (नागौर).
शादी समारोह में भाग लेने आए युवकों पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग ( Firing In Nagaur ) कर दी, जिससे दो जने गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत ( Youth Killed In Firing ) घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

यह है पूरा मामला ( Nagaur News )

कार में सवार अन्य लोगों ने बताया कि जिन युवकों पर हमला हुआ वह डीडवाना से बारात में मकराना आए थे, यहां शादी समारोह में भाग लेने के बाद रात करीब सवा आठ बजे वापस लौट रहे थे, इस दौरान मकराना के लग्नसा हॉस्पिटल तिराहे पर पानी की बोतल लेने के लिए मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद बक्श व नवाव पुत्र इब्राहिम नीचे उतरे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में दोनों गंभीर घायल हो गए, जिन्हें हाथों-हाथ अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक ने मोहम्मद फिरोज को मृत घोषित कर दिया, जबकि नवाब की स्थिति गंभीर होने पर उसे अजमेर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना देख रहे लोग भयभीत हो गए

पांच-छह राउण्ड फायर करने के बाद आरोपी बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। घटना देख रहे लोग भयभीत हो गए एवं वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस ( Nagaur Police ) को सूचित किया जिस पर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण मौके पर पहुंचे एवं फिरोज व नवाब को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो