scriptयुवाओं ने उठाया नालियों की सफाई का जिम्मा | Youth's responsibility to clean the drains raised | Patrika News

युवाओं ने उठाया नालियों की सफाई का जिम्मा

locationनागौरPublished: Jan 10, 2019 06:32:36 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Dayalpura News

दयालपुरा. ललासरी में नालियों की सफ ाई करते युवा।

दयालपुरा. ग्राम ललासरी में नालियों की सफ ाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए युवाओं ने अपने स्तर पर नालियों की सफ ाई की। गांव के हर मोहल्ले में प्रतिदिन बढ़ती गंदगी को लेकर सरपंच व ग्राम सचिव अनदेखी कर रहे थे। जिससे बस स्टेण्ड पर दुकानदार व रहवासी लोग परेशान हो रहे थे। नालियों की सफ ाई नहीं होने से परेशान युवाओं ने मिलकर गंदगी साफ करने का जिम्मा उठाया और नालियों की सफ ाई की। युवाओं ने बताया कि सरपंच को अवगत करवाने के बावजूद भी नालियों की सफ ाई नहीं हो रही थी।

गन्दगी के ढेर से ग्रामीण परेशान
बोरावड़. कस्बे के वार्ड 32 में कई जगह गन्दगी के ढेर के चलते स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पूर्व वार्डपंच अनारूद्दीन बन्द्रकिया, पूर्व वार्डपंच छोटू शाह, सिकन्दर अली, इरशाद बन्दुकिया, हारून कुरैशी, रमजान लुहार, मुन्ना शाह, बाबू शाह ने बताया कि ईदगाह के पास रास्ते पर ईदगाह का पीछे का दरवाजा बना हुआ है जिसके पास गन्दगी का ढेर लगा हुआ है। वही इससे आगे इसी वार्ड में लोकदेवता केसरियां कंवरजी का मन्दिर के पास भी गन्दगी का ढेर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो