scriptYunus Khan will contest elections as an independent | वीडियो : यूनुस खान ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय दाखिल करेंगे पर्चा | Patrika News

वीडियो : यूनुस खान ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय दाखिल करेंगे पर्चा

locationनागौरPublished: Nov 04, 2023 06:47:25 pm

Submitted by:

shyam choudhary

भाजपा से टिकट कटने के बाद शनिवार को डीडवाना में रखी बैठक, कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद कहा - चेहरा जनता का होगा

यूनुस खान
यूनुस खान

पूर्व मंत्री व डीडवाना से विधायक रहे यूनुस खान भाजपा से टिकट कटने के बाद बगावत पर उतर आए हैं। शनिवार को डीडवाना में समर्थकों के बीच सभा में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार को डीडवाना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दा खिल करेंगे। यूनुस खान ने सभा में समर्थकों से कहा कि पिछली बार पार्टी नेताओं ने टोंक भेजा तो चला गया, लेकिन हारने के बाद मुझे लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। मैं 25 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं। पार्टी ने अब मुझे टिकट नहीं दिया है। न ही कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.