नागदा

2 वर्ष के मासूम को स्वाइन फ्लू

शहर के करीब ५ किमी दूर स्थित ग्राम उमरनी में दो साल के मासूम की स्वाइन फ्लू टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

नागदाSep 20, 2017 / 07:31 pm

Gopal Bajpai

swine flu,fever,treatment,swine flu report positive,breathlessness,

नागदा. शहर के करीब ५ किमी दूर स्थित ग्राम उमरनी में दो साल के मासूम की स्वाइन फ्लू टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मासूम को इसी माह की १२ सिंतबर को तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उज्जैन के देशमुख अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।


करीब ४ दिन के बाद निजी अस्पताल प्रबंधन ने मासूम में स्वाइन फ्लू होने की संभावना जाहिर करते हुए इसकी जानकारी जिला अस्पताल को दी थी। बच्चे का सोमवार को खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का संभवत: यह पहला मामला है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। गांव उमरनी पहुंचकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त करीब १०८ मरीजों की जांच कर खून के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं। ग्रामीणों के स्वास्थ परीक्षण का यह दौर आगे भी चलता रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भले ही स्वाइन फ्लू का पहला मरीज मिलने की पुष्टि हुई हो, लेकिन नागदा शहर में विगत एक माह में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक माह पहले बिरलाग्राम की महिला को स्वाइन फ्लू हुआ था। इसके बाद पाड्ल्या रोड पर भी स्वाईन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति मिला था। अच्छी बात यह है, कि दोनों ही मरीज स्वथ्य होकर आ घर आ चुके हैं। क्षेत्र का यह तीसरा मामला है, कि जिसे स्वाईन फ्लू हुआ है।
खाचरौद में भी मिला फ्लू का मरीज
क्षेत्र में स्वाईन फ्लू धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक खाचरौद शहर में भी एक महिला का स्वाईन फ्लू का टेस्ट पॉजीटिव आया था। जो उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य है, लेकिन जिस तरह से स्वाईन फ्लू के मामले एक-एक कर नागदा-खाचरौद क्षेत्र में सामने आ रहे हैं। उसने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।
स्वाइन फ्लू के ये लक्षण
स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति को खांसी, जुकाम, थकान, उल्टी, बुखार, दस्त और शरीर में दर्द जैसे लक्षण होते हैं।
ऐसे बचाव कर सकते हैं
रोजाना सुबह के समय तुलसी की पत्तियां धोकर चबाएं।
गिलोय की शाखा और पत्ती को 15-20 मिनट तक उबाल कर पीएं।
कपूर के गोली के बराबर टुकड़े को महीने में एक बार पानी के साथ निगलें।
लहसुन की दो कली कच्ची चबाएं या गुनगुने पानी से लें।
&उमरनी के जिस दो साल के बच्चे को स्वाइन फ्लू की आशंका जताई गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पीडि़त का उपचार उज्जैन के देशमुख अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा
रहा है।
डॉ. संजीव कुमरावत, प्रभारी, सिविल अस्पताल

Home / Nagda / 2 वर्ष के मासूम को स्वाइन फ्लू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.