नागदाPublished: Oct 16, 2022 11:45:17 am
deepak deewan
बच्चों को खेलते समय मिले मटके, ब्रिटिशकाल के पुरातात्विक चांदी के सिक्के निकले, जमीन से निकले 282 सिक्के
सुसनेर. विकासखंड के ग्राम मैना में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक मकान के बाड़े में बच्चों को खेलते समय मटके मिले. मटकों में सिक्के भरे हुए थे. चांदी के सिक्कों से भरे मटके लूटने के लिए कई लोग आ जुटे पर उन्हें समझाइश दी गई कि ये अब सरकारी संपत्ति हैं. इसके बाद ग्रामीणजन सिक्के थाने लेकर पहुंचे। सूचना के अनुसार कुल 282 पुरातात्विक चांदी के सिक्के मिले। यह सिक्के ब्रिटिशकाल यानि आजादी से पूर्व सन 1903 के हैं।