scriptएक बार फिर इस सड़क को लेकर हुआ बखेड़ा | A few days later, the road broke | Patrika News

एक बार फिर इस सड़क को लेकर हुआ बखेड़ा

locationनागदाPublished: Sep 15, 2018 01:02:52 am

Submitted by:

Lalit Saxena

कांंग्रेसजनों ने जताया आक्रोश, अफसर का तर्क सीलेंट लगाने का कार्य प्रगति पर

patrika

road,nagda,mahidpur,Congressional,

नागदा. केंद्रीय उत्कृष्ट सड़क अंतर्गत निर्माणाधीन बस स्टैंड से महिदपुर पहुंच मार्ग को लेकर दोबारा बखेड़ा शुरु हो गया है। बखेड़ा मार्ग की गुणवत्ता को लेकर हुआ है।
दरअसल करोड़ों की लागत से निर्मित महिदपुर उत्कृष्ट सड़क पर इन दिनों सीलेंट (गुणवत्ता मापने का सूचक) लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। जिसको लेकर मार्ग को दोबारा उखाड़कर उसमें सीलेंट भरा जा रहा है। कांग्रेसजनों का तर्क है कि मार्ग निर्माण में भष्ट्राचार किया गया है। जिसके चलते निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़क ने दम तोड़ दिया है। आक्रोशित कांग्रेसजनों के समूह ने नेता प्रतिपक्ष सुबोध स्वामी के नेतृत्व में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को शिकायत की थी। मार्ग की कमियों को लेकर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत को भी लिखित शिकायत कर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। कांग्रेसजनों का तर्क, कुछ ही माह पूरे हुए लेकिन फुटओवर ब्रिज से पैंबर ब्लॉक निकलने लगे हैं।
क्या है मामला
केंद्रीय उत्कृष्ट सड़क निधि से बनी महिदपुर रोड पर इन दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा सीलेंट लगाया जा रहा है। जिसके लिए कर्मचारियों द्वारा मार्ग को जगह-जगह से खोदा जा रहा है। कांग्रेसजनों का तर्क है, कि सीएम शिवराजसिंह चौहान की जनआर्शीवाद यात्रा की सूचना पर विभागीय अफसरों द्वारा मार्ग की कमियों को छिपाया जा रहा है। जिसके चलते मार्ग के जर्जर स्थानों को दोबारा रिपेयरिंग किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान कांग्रेसजनों के एक समूह ने शुक्रवार दोपहर को मार्ग की दुर्गति का निरीक्षण किया।
शिकायत के बावजूद असर नहीं
उत्कृष्ट रोड का निर्माण कार्य के शुरुआती दिनों में नेता प्रतिपक्ष सुबोध स्वामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को निर्माण में किए जा रहे अनियमितताओं को लेकर शिकायत की गई थी। साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्री थवरचंद गेहलोत को भी दी गई थी। बावजूद इसके सड़क निर्माण की खामियों को दूर करने के कोई प्रयास नहीं किए गए। कांग्रेसजनों की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री गेहलोत द्वारा मामले की गंभीरता से जांच किए जाने का आश्वासन मिला था।
मार्ग पर कुछ स्थानों पर सीलेंट (गुणवत्ता मापने का सूचक) निकल गई थी। जिसमें दोबारा सीलेंट लगाया जाएगा। मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
गौतम अहिरवार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो