scriptरात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश | Attempt to crush the head constable doing duty as night patrol officer | Patrika News

रात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश

locationनागदाPublished: Aug 08, 2022 12:14:46 am

Submitted by:

Nitin chawada

रात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे मंडी थाने के प्रधान आरक्षक वैभवसिंह को कार से कुचलने की कोशिश की गई है। बिरलाग्राम टॉपरी क्षेत्र के चार हमलावर हैं। इसमें से दो नाबालिग हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी 1.30 बजे घटना के बाद देहाती नालसी पर केस दर्ज किया गया। रविवार दोपहर चारों आरोपियों को पुलिस ने चामुंडा माता मंदिर के सामने से घेराबंदी कर पकड़ लिया।

रात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश

रात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे मंडी थाने के प्रधान आरक्षक वैभवसिंह को कार से कुचलने की कोशिश की गई है। बिरलाग्राम टॉपरी क्षेत्र के चार हमलावर हैं। इसमें से दो नाबालिग हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी 1.30 बजे घटना के बाद देहाती नालसी पर केस दर्ज किया गया। रविवार दोपहर चारों आरोपियों को पुलिस ने चामुंडा माता मंदिर के सामने से घेराबंदी कर पकड़ लिया।

नागदा. रात्रि गश्त अधिकारी के रूप में ड्यूटी कर रहे मंडी थाने के प्रधान आरक्षक वैभवसिंह को कार से कुचलने की कोशिश की गई है। बिरलाग्राम टॉपरी क्षेत्र के चार हमलावर हैं। इसमें से दो नाबालिग हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी 1.30 बजे घटना के बाद देहाती नालसी पर केस दर्ज किया गया। रविवार दोपहर चारों आरोपियों को पुलिस ने चामुंडा माता मंदिर के सामने से घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार में हथियार थे, पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए उन्होंने यह करतूत की है। टक्कर लगने से पुलिस की मोबाइल जीप व कार का अगला हिस्सा भी खराब हो गया। टक्कर लगने से प्रधान आरक्षक वैभवसिंह गंभीर घायल है। उन्हें उज्जैन रैफर किया है। चारों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


पुलिस को देखकर भागने लगी कार, तब शंका हुई
प्रधान आरक्षक शनिवार-रविवार रात 1.30 बजे ड्यूटी कर रहे थे। थाने की मोबाइल वैन से चालक रानू यादव को लेकर गश्त पाइंट कन्याशाला चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते महिदपुर रोड चामुंडा ढाबा के पास रुके। तभी एक कार एमपी 09 सीएल 1360 पहुंची। पुलिस को देखकर कार भागने लगी। प्रधान आरक्षक को शंका होने पर वे पीछे दौड़े, तभी कार से एक युवक राजस्थानी होटल के पास उतर गया और कार जावरा की तरफ चली गई। प्रधान आरक्षक ने सबसे पहले कार से उतरे युवक को पकडऩे की कोशिश की, इतने में जावरा की तरफ से वापस आई कार ने प्रधान आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। प्रधान आरक्षक बच गए। इस दौरान युवक पुन: कार में बैठ गया और कार गोल्डन केमिकल की तरफ बढ़ गई। प्रधान आरक्षक ने पुलिस मोबाइल वैन भी उक्त कार के पीछे लगा दी। कार कोटा फाटक होकर बिरलाग्राम होते ही जी-ब्लॉक चली गई। प्रधान आरक्षक मोबाइल वैन से जी-ब्लॉक पहुंचे। यहां उक्त कार खड़ी थी, जिसकी हेडलाइट बंद थी। पुलिस को देखकर युवकों ने प्रधान आरक्षक को कार से टक्कर मारते हुए पुलिस वैन में दबोच दिया और कार मौके से भाग गई। चालक रानु प्रधान आरक्षक को जनसेवा लेकर पहुंचा और थाने पर सूचना दी।


कार के अंदर बैठे युवक एक दूसरे का नाम ले रहे थे
प्रधान आरक्षक जैसे ही कार की तरफ बढ़े तभी कार के अंदर बैठे युवकों ने कार चाल रहे युवक बादल से कहा- कुचल दें पुलिस वाले को…तभी बादल ने कहा-राहुल और तुम दोनों चुप रहो…मैं पुलिस वाले के ऊपर कार चढ़ा देता हूं…आरोपियों के एक दूसरे का नाम लेकर बात करने से इनके नाम की पुष्टि यहीं हो गई थी।


पुलिस को देखकर छोटे पुल से कूदकर भागने लगे
आरोपियों को तलाशते हुए पुलिस रविवार को चंबल तट पहुंची। रपट पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी छोटे पुल से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया बादल के पास से चाकू व कार से तलवार बरामद की गई है। पुलिस ने बादल व राहुल को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों को बाल सुधारगृह भेज दिया है। प्राथमिक पूूछताछ में सामने आया कि राजस्थानी होटल पर कार से जो युवक उतरा था। वह नाबालिग था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो