scriptमन्नत पूरी होने पर चढ़ाए निशान, उमड़े श्रद्धालु | Celebrated the festival of Teja Dashami | Patrika News

मन्नत पूरी होने पर चढ़ाए निशान, उमड़े श्रद्धालु

locationनागदाPublished: Sep 20, 2018 01:04:06 am

Submitted by:

Lalit Saxena

वीर तेजाजी के भजनों की हुई प्रस्तुतियां

patrika

artists,Devotees,nagda,

नागदा. तेजादशमी पर्व पर प्राचीन नाग मंदिरों में निशान चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। निशान चढ़ाने का सिलसिला सुबह 10 बजे शुरू होकर देर रात तक जारी रहा। पर्व का उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रहा। श्रद्धालुओं की टोलियां नाग मंदिरों पर मन्नती निशान लेकर नंगे पैर पहुंचे। ग्राम पाड्ल्या कलां व गांव बेरछा में मेले का आयोजन हुआ। पाड्ल्याकलां में नपा की अगुवाई में दिल्ली से पहुंचे कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। ग्राम पाड्ल्याकलां स्थित श्रीनवकली नाग महाराज श्रीसत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के प्राचीन मंदिर पर आयोजित मेले में दशमी के अवसर पर करीब 500 निशान चढ़ाए गए। मंदिर पर बुधवार सुबह अभिषेक, शृंगार व महायज्ञ हुआ। मंदिर पर रात 8 बजे से महाआरती के साथ दो दिवसीय मेले का समापन हुआ।
भविष्यवाणी सुनने पहुंचे श्रद्धालु
तेजादशमी के अवसर पर समीपस्थ ग्राम बेरछा में भविष्यवाणी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर गांव में निशानों का चल समारोह निकला गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़े के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। मंदिर पर आसपास के करीब 25 गांवों के 2 हजार से अधिक ग्रामीण श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। दशमी पर मन्नत पूरी होने पर भक्तों द्वारा सैकड़ों की संख्या में निशान चढ़ाए जाते हैं।
—————-
खाचरौद. नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 19 सितंबर को तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तालाब की पाल स्थित श्रीवीर तेजाजी नाग महाराज मंदिर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा यहां दर्शन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत पूरी होने पर ढोल-ढमाको के साथ निशान (छतरियों) का चल समारोह निकाला। श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर निशान चढ़ाए।
चल समारोह में तेजाजी महाराज की झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी आस्था प्रकट की। ग्रामीण क्षेत्र छोटा चिरोला, घिनोदा, मड़ावदा, चांपाखेड़ा, आक्याजागीर, मोकड़ी, सखतखेड़ी कुंहारवाड़ी, बुरानाबाद, बेहलोला, बड़ागांव, बटलावदी, चांपानेर, फर्नाखेड़ी, कमठाना, रिंगनिया, पानवासा, मीण आदि ग्रामों में तेजा दशमी का पर्व मनाया। छोटा चिरोला में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। छोटा चिरोला के प्राचीन तेजाजी मंदिर पर 18 सितंबर रात्रि को सत्य वीर तेजाजी मंडल द्वारा तेजाजी की कथा का नाटकीय मंचन प्रस्तुत किया गया। 19 सितंबर प्रात: एक चल समरोह ग्राम में ढोल-ढमाको के साथ निकाला, जो गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुआ तेजाजी मंदिर पहुंचा। चल समारोह में ग्रामीणजन निशान लेकर मंदिर आए और मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाएं। ग्राम मोकड़ी, घिनोदा में तेजाजी महाराज का जन्मदिन मनाया तथा शोभायात्रा निकाली, साथ ही तेजाजी की आत्मकथा का नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीवीर तेजाजी मित्र मंडल द्वारा किया गया। ग्राम बुरानाबाद में एक दिनी मेले का आयोजन किया गया। ग्राम कुम्हारवाड़ी में चल समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो