scriptबुराई पर अच्छाई के प्रतीक अहंकारी रावण का दहन, कार्यक्रम में पहुंची यह अभिनेत्री | Combustion of egoistic Ravana | Patrika News

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक अहंकारी रावण का दहन, कार्यक्रम में पहुंची यह अभिनेत्री

locationनागदाPublished: Oct 20, 2018 01:22:38 am

Submitted by:

Lalit Saxena

शिवाकाशी व ग्वालियर के कलाकारों ने सुंदर आतिशबाजी की दी प्रस्तुति

patrika

Ravana,Vijayadashami,fireworks,effigies,combustion,

बडनग़र. संस्था क्रीड़ा परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर शुक्रवार को आतिशबाजी के साथ 151 फीट ऊंचे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन स्थानीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय प्रांगण में किया गया। रावण दहन कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मुग्धा गोडसे विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को फिल्मी डायलॉग सुनाए और दशहरे की बधाई दी।
रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था संरक्षक पूर्व विधायक वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री गोडसे ने कई हिन्दी फिल्मों में अभिनय किया है और फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला अवार्ड से सन् 2008 में सम्मानित है। रावण दहन समारोह के पूर्व सायं को स्थानीय डाबरी चौक स्थित स्वर्णकार समाज के श्रीराम मंदिर से भगवान श्रीराम-लक्ष्मण-हनुमानजी की आकर्षक सवारी ढोल-ढमाके, बैंड-बाजे व अखाड़े के साथ निकाली गई। सवारी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रावण दहन समारोह स्थल पर पहुंची और भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान शिवाकाशी व ग्वालियर के कलाकारों द्वारा निर्मित आतीशबाजी की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में संस्था संरक्षकद्वय डॉ. एलए कापडिय़ा, डॉ. नरेंद्रसिंह राजावत, संस्थाध्यक्ष मिठ्ठूलाल राठौड़, अनिल यादव, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, मुकुन्द मादुस्कर, अशोक सोनी, नारायणसिंह राठौर, अशोक शर्मा (ताऊ), अजीत जैन, नारायणसिंह राठौर, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, पंकज जोशी, वीरेन्द्र पाटीदार, श्याम शर्मा, डॉ. प्रीतम सोनी, अनिल पांचाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।
———-
खाचरौद. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण के 71 फीट ऊंचे पुतले का दहन 19 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ उज्जैन दरवाजा स्थित दशहरा मैदान में रामद्वारा के संत तोताराम महाराज, नपा अध्यक्ष कमलेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, नपा उपाध्यक्ष मुकेश कांकर, अनोखी लाल भंडारी, विजय सेठी, बद्रीलाल संगीतला, गोविंद भरावा, लक्ष्मीनारायण संगीतला, रणछोड़लाल मीणा, सूर्यप्रकाश शर्मा, बलराज भट्ट दयाराम कांकर, राधेश्याम बंबोरिया, अजयसिंह, मांगीलाल पाटीदार, रमेश नंदेड़ा, दशरथ मेहता, हरिराम कांकर, अनिल छाजेड़, प्रदीप छाजेड़ जय जयसवाल, संतोष बरखेड़ावाला, संजय मेहता, अश्विन डिंडोरकर, सुभाष दलाल, पंकज निगम, गोपाल शर्मा, एसडीओ गोपाल वर्मा, टीआइ अरविंद सिंह राठौड़, सीएमओ राय माथुर की उपस्थिति में किया गया।
रावण दहन के पूर्व दशहरा उत्सव समिति द्वारा की गई रंगारंग, आकर्षक आतिशबाजी से आकाश सतरंगी रोशनी से चकाचौंद हो उठा। इस अवसर पर बड़ी तादाद में एकत्रित जन सैलाब में हिन्दुओं के साथ मुस्लिम, बोहरा व अन्य समाजजनों ने उपस्थित होकर सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल कायम की। इस दौरान दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में नगर के सभी वर्ग के 251 गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवी, जनप्रतिनिधि महिलाओं का सम्मान समिति के संरक्षक प्रहलाद शर्मा, संयोजक श्यामसुंदर भट्ट, अध्यक्ष विक्रम शर्मा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण जायसवाल, सचिव मनोहर गगरानी, सहसचिव राजेश जटिया, कोषाध्यक्ष श्याम यादव, मार्गदर्शक अरविंद बुड़ावनवाला, मनोज मेहता आदि कार्यकर्ताओं ने किया।
रावण दहन के पूर्व शाम 4 बजे शासकीय श्रीराम मंदिर सीतलामाता से भगवान श्रीराम ढोल- ढमाको, बैंड-बाजों के साथ अपनी पूरी सेना को साथ लेकर अहंकारी रावण का अंत करने के लिए नगर भ्रमण करते हुए सायं 7 बजे दशहरा मैदान पहुंचे, जहां भगवान श्रीराम की सेना का फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। इसके बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई। रामद्वारा धाम के संत तोताराम महाराज द्वारा अहंकारी रावण को तीर के हवाले करते ही धू-धू कर जल उठा। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नायक ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो