नागदाPublished: Dec 04, 2022 11:22:05 am
deepak deewan
कार-कंटेनर की भीषण भिड़ंत, नागदा-खाचरौद पर उमरिया के पास रात को हादसा, पिता-पुत्र घायल
नागदा. नागदा-खाचरौद रोड पर नागदा से चार किलोमीटर दूर उमरिया गांव के पास शनिवार रात भीषण हादसा हुआ. कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जनसेवा अस्पताल भेजा। हादसे के बाद कार सवार पिता पुत्र उसी में फंसे रह गए, उन्हें बमुश्किल निकाला गया.