नागदा

इंदौर- जोधपूर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के ब्रेक जाम होने से आग की लपटो के साथ निकला धुआं, मुसाफिरों में हड़कंप

आनन- फानन में ट्रेन रोककर आग को बुझाया गया

नागदाMar 22, 2019 / 08:11 pm

Gopal Bajpai

इंदौर- जोधपूर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के ब्रेक जाम होने से आग की लपटो के साथ निकला धुआं, मुसाफिरों में हड़कंप

घटना नागदा एवं रोहलखुर्द स्टेशन के बीच की
नागदा। शुक्रवार सुबह इंदौर से चलकर जौधपुर जाने वाली इंदौर जौधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन नागदा रेलवे स्टेशन से रवाना होने के 10 मिनट के बाद ही रूपेटा फाटक के नजदीक ट्रेन की एक बोगी के पहियों में कुछ यात्रियों ने धुआं के साथ आग की लपटे देखी। जिसकी सूचना तत्काल यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों को दी गई। आनन फानन में ट्रेन को वहीं रोक दिया गया और ट्रेन के पहियों में लगी आग पर काबू पाया गया। करीब 30 मिनट के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
कैसे लगी आग
यह ट्रेन सुबह करीब 9 बजकर ४५ मिनट पर नागदा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। करीब 10 मिनट बाद ही ट्रेन के डी-3 बोगी के पहियों में धुआं के साथ आग लगने की सूचना मिली। रेलवे कर्मचारियों की मानें आग बोगी के पहिए का ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। जिसको तत्काल अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया था। आग से किसी भी तरह के नुकसान नहीं
हुआ है।
वरना हो जाता गंभीर हादसा
गनीमत रही कि ट्रेन के पहियों में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। वरना थोड़ी सी चूक भी यात्रियों पर भारी पड़ सकती थी। हालांकि आग की सूचना मात्र से पूरी ट्रेन में हड़कंप मच गया और कई यात्री तो ट्रेन के गेट तक पहुंच गए थे। ताकि आग फैलने की स्थिति में वह चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान को बचा सकें। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया और आग
पर काबू पा लिया तब कही जाकर रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली।
क्या कहा स्टेशन मास्टर ने
नागदा के स्टेशन मास्टर भूपसिंह के मुताबीक एक कोच के पहियों के ब्रेक जाम होने के कारण चिंगारी निकलने लगी थी। आग पर काबू पाने में करीब 30 मिनट का समय लगा। उसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया । उनके मुताबीक यह सामान्य सी घटना है और कभी-कभी ब्रेक पहियों में चिपक जाते है। जिसके घर्षण से उसमें से चिंगारी और धुआं निकलने लगा और आग लग गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.