नागदाPublished: Nov 13, 2022 03:28:25 pm
deepak deewan
ब्रिज का काम 90 प्रतिशत पूरा, 2017 में 11 करोड़ रुपए की लागत से बनना शुरू हुआ था ब्रिज
नागदा. जिले के लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिल जाएगी. नायन ब्रिज का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका हैं। शेष 10 प्रतिशत काम भी पूरा होने की कगार पर है। इस ब्रिज का सबसे बड़ा फायदा नायन व इसके आसपास के दर्जनों गांवों व बड़नगर आने-जाने वालों को होगा। ब्रिज के बनने के बाद नागदा से बड़नगर की दूरी लगभग 15 किमी तक कम हो जाएगी। साथ ही बारिश में भी दूध सब्जी की सप्लाय नहीं रुकेगी। अभी बारिश में छोटी पुलिया से पानी बहने से सप्लाय काफी हद तक रुक जाती हैं।