scriptनागदा : पुलिस ने प्रापर्टी विवाद में घायल प्रेम की शिकायत के बाद जांच की शुरु | Nagda: Police starts probe after complaint of injured love in property | Patrika News

नागदा : पुलिस ने प्रापर्टी विवाद में घायल प्रेम की शिकायत के बाद जांच की शुरु

locationनागदाPublished: Jul 05, 2019 09:29:49 pm

Submitted by:

Kamlesh verma

पुलिस ने प्रापर्टी विवाद में घायल प्रेम की शिकायत के बाद जांच की शुरु सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों को थाने बुलाकर लिए जा रहे है बयान अभी तक की जांच में पुलिस को नहीं मिले धमकी और पीछा करने के साक्ष्य

patrika

नागदा : पुलिस ने प्रापर्टी विवाद में घायल प्रेम की शिकायत के बाद जांच की शुरु

नागदा। प्रापट्री विवाद में घायल प्रेम की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। अभी तक की जांच में पुलिस ने जवाहर मार्ग स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज मिले है। जिसमें कुछ लोगों को प्रेम के ऑटो के आगे-पीछे चलते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन लोगों को बुलाकर बयान दर्ज कर उनकी तस्दीक करा रही है। हालांकि अभी तक की जांच में पुलिस को ऐसा को सबूत हाथ नहीं लगा है जिससे घटना की पुष्टी हो सके। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस प्रेम को लेकर न्यायालय पहुंची थी। जहां उसके धारा 164 में बयान दर्ज करवाए गए। प्रेम ने पुलिस में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है कि बयान के बाद जब वह ऑटो से घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने न्यू ओवर ब्रिज से लेकर शेषशायी कॉलेज के बीच उसका पीछा किया और धमकी भरे लहजे में कुछ बोल कर चले गए। ऑटो में दो पुलिस कर्मियों के अलावा हिंदू वादी नेता भेरूलाल टांक के दो अंगरक्षक भी प्रेम के साथ मौजूद थे। पुलिस ने इनके बयान भी दर्ज किए है। साथ ही पुलिस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस को जवाहर मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें प्रेम जिस ऑटो में सवार था वह नजर आ रहा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर उन लोगों की शिनाख्त कर रही है जो प्रेम के ऑटो गुजरने के दौरान कुछ समय के अंतराल में वहां से गुजरे थे या फिर आगे पीछे चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को थाने बुलाकर उनसे बयान दर्ज कर उसकी तस्दीक कर रही है। थाना प्रभारी ने श्याम चंद्र शर्मा ने बताया की फिलहाल पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात सामने नही आई है जो घटना होने की पुष्टी करती हो। पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है। पिछले दिनों प्रेम के साथ जो जानलेवा हमला हुआ उससे वह इतना भयभीत हो गया कि उसे कोई भी अनजान व्यक्ति दुश्मन नजर आ रहा हो। अस्पताल में घायल को मिली सुरक्षा थाना प्रभारी शर्मा के मुताबीक प्रेम का इलाज उज्जैन के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उसकी सुरक्षा में नागदा थाने का एक चार का गार्ड लगाया गया है। बता दें कि, घटना के बाद से ही प्रेम का जनसेवा अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। लेकिन दोनों हाथों में फेक्चर होने के कारण उसे दो दिन पूर्व उज्जैन रेफर कर दिया गया। लेकिन न्यायालय में उसके बयान होने थे। लिहाजा वह गुरुवार को बयान दर्ज कराने के बाद उपचार के लिए उज्जैन पहुंचा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो