scriptअसुविधा के कारण काबीना मंत्री की जमीन की नहीं हो पाई रजिस्ट्री | Problems with Net Connectivity | Patrika News

असुविधा के कारण काबीना मंत्री की जमीन की नहीं हो पाई रजिस्ट्री

locationनागदाPublished: Sep 23, 2018 01:12:55 am

Submitted by:

Lalit Saxena

उपपंजीयक कार्यालय में पुरानी बदलकर नई केबल डाली, फिर भी नहीं बनी बात

patrika

problem,nagda,Link failure,Power Minister Paras Jain,

नागदा (राघवेंद्र ठाकुर) मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री पारस जैन को शनिवार को व्यवस्थाओं में खामियां होने का शिकार बनना पड़ा। कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने कैबिनेट मंत्री नागदा के उपपंजीयक कार्यालय पहुंचे। यहां डाली केबल लाइन में फॉल्ट होने से नेट कनेक्टिविटी में समस्या आ गई। इसके कारण बार-बार लिंक फेल होने लगी। मंत्री जैन को परेशान होता देख कार्यालय के जिम्मेदारों ने आनन-फानन में नई केबल डाली, लेकिन इसके बाद भी नेट की समस्या बरकरार रही। अधिकारियों के आश्वासन पर मंत्री जैन देर शाम तक रजिस्ट्री होने का इंतजार करते रहे, लेकिन अंत में उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार नागदा उपपंजीयक कार्यालय में नेट की केबल लाइन में फॉल्ट हो जाने के कारण लिंक फेल हो गई थी। लिहाजा सुबह से एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी। लेकिन शाम को जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने नागदा पहुंचे । मंत्री को खुश करने के लिए विभाग ने लिंक को चालू कराने के लिए ताबड़तोड़ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत न्यायालय परिसर स्थित लोकसेवा ग्यारंटी केंद्र से नई केबल लाइन डाल कर लिंक को चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो सके। लिहाजा मंत्री के नाम पर जिस कृषि भूमि की रजिस्ट्री होना थी वह हो नहीं सकी। मंत्री करीब पौन घंटे तक नागदा सर्किट हाउस पर रुकने के बाद खाचरौद के लिए रवाना हो गए।
आए दिन लोगों को उठानी पड़ती है परेशानी
पिछले कुछ दिनों से बडनगऱ के रजीस्ट्रार अधिकारी अवकाश पर चले जाने के बाद से नागदा रजिस्ट्रार को बडनगऱ का भी अतिरिक्त प्रभार सौंप देने से नागदा उपपंजीयक कार्यालय की व्यवस्था चरमरा गई है। कारण रजिस्ट्रार अधिकारी सप्ताह में तीन दिन बडनगऱ में अपनी सेवाएं देना पड़ रही है। जिसके कारण नागदा में मात्र तीन दिन ही भूमि संबधी रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मालीखेड़ी गांव की जमीन का है मामला
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री पारस जैन ने हाल ही में उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव मालीखेड़ी में करीब 10 बीघा कृषि भूमि बंजारा समाज के दो अलग- अलग लोगों से खरीदी गई है। बताया जा रहा है की शनिवार को मंत्रीके नाम जो रजिस्ट्री होनी थी उसमें एक 8 बीघा और दूसरी 2 बीघा कृषि भूमि शामिल है।
इस कारण हो गई थी केबल में फॉल्ट
दरअसल जिस भवन में रजिस्ट्रार कार्यालय है उसी भवन में ट्रेजरी और खाद्य विभाग का कार्यालय भी संचालित होता है। शनिवार को दोनों कार्यालय में इलेक्ट्रीसिटी की लाइन फिंटिग का काम किया जा रहा है। इसी काम के दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय की नेट कनेक्टीवीटी लाइन में फॉल्ट हो गया था। इसके कारण शनिवार को एक भी भूमि संबधी रजिस्ट्री का काम हो नहीं सका। शनिवार को कुल 18 रजिस्ट्रीयां होना थी।
शनिवार को कार्यालय का नेट कनेक्टिविटी की केबल लाइन में फॉल्ट आने से दिन भर काम नहीं हो सका था। रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए शाम को लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से नेट कनेक्टीवीटी के लिए वैकल्पिक केबल बिछाकर लिंक चालू करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उसमें हम सफल नहीं हो सकें। कृषि भूमि संबधी दो रजिस्ट्री मंत्री पारस जैन की भी होनी थी।
महेश तिवारी, उपपंजीयक अधिकारी, नागदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो