नागदा

श्रमदान कर शहरवासियों ने ली यह शपथ

शहर को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ

नागदाSep 16, 2018 / 12:59 am

Lalit Saxena

launch,nagda,Clean India Movement,the ceremony,

नागदा. स्वच्छ भारत अभियान का का शुभारंभ शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शुभारंभ समारोह पूर्वक गर्वमेंट कालोनी स्थित मारुति स्कूल परिसर में किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रसारण को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय ने की। विशेष अतिथि विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समय 11.30 बजे अतिथियों ने श्रमदान किया। समारोह में केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि धर्मेश जायसवाल, रामसिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़, साधना जैन, उषा गुर्जर, विजय पोरवाल, हरीश अग्रवाल, चेतना मिमरोट, राजकुमारी चौरसिया, सुभाष शर्मा, दीनदयाल चुकरी, सुनील गुर्जर, कमल शर्मा, उर्मिला डांगरा पंकज माखरीया, ओपी गेहलोत, सुप्यार देवी स्वामी, रेखा मालवीय, जितेन्द्र कुशवाह, चेतन मिमरोट, दिनेश गुर्जर आदि मौजूद थे। संचालन सज्जनसिंह शेखावत ने किया।

बस स्टैंड पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
महिदपुर. 15 सितंबर को महिदपुर शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवाÓ संबंधित विशेष पखवाड़े अंतर्गत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नपा महिदपुर द्वारा नियुक्त ब्रांड एंबेसेडर अर्जुनसिंह दावरे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर में स्थापित जनसहाय सामाजिक समिति के अध्यक्ष अनिल जैन व समिति के सभी सदस्य एवं नगर पालिका महिदपुर के सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे तथा प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक उमेश दावरे ने नगर पालिका कर्मचारी के साथ स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान किया। नवीन बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया व बस स्टैंड की सफाई की। कार्यक्रम में नगर के नागरिक राजेंद्र जैन, गुरुभेजसिंह दुआ, रेहमतउल्ला खां, अज्जु सेन, रमेशचंद्र अमलावदिया, विजय पंड्या, चंद्रेश जोशी आदि उपस्थित हुए। जानकारी मीडिया प्रभारी मयूर उपाध्याय ने दी।
——-
बडनग़र. विद्यांजलि स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने शनिवार को नगर के गांधी चौक से लेकर पुलिस थाना तक के मार्ग पर साफ-सफाई का कार्य बड़े उत्साह एवं लगन के साथ अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया। इस कार्य के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के चेयरमैन मनोज संगतानी, प्राचार्य डॉ. अभिषेक शर्मा भी बच्चो के बीच उपस्थित रहे एवं बच्चों के कार्य की प्रशंसा की। बच्चों के साथ उनके शिक्षक, शिक्षिका, सेवक, सेविका सभी इस कार्य में सहभागी रहे। विद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में नगर पालिका का प्रशंसनीय योगदान रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.