scriptघट्टिया-नजरपुर के बीच दूसरे दिन भी हादसा, चली गई एक जवान की जान | The accident happened on the second day between Ghattiya-Nazarpur, a y | Patrika News

घट्टिया-नजरपुर के बीच दूसरे दिन भी हादसा, चली गई एक जवान की जान

locationनागदाPublished: Nov 12, 2018 12:50:16 am

Submitted by:

Lalit Saxena

बस और बाइक की आमने-सामने की भिंड़त, एक गंभीर

patrika

police,the death,

जगोटी. उज्जैन-आगर रोड पर घट्टिया नजरपुर के बीच दूसरे दिन भी तुलाहेड़ा मोड़ के पास रविवार दोपहर 3 बजे के करीब उज्जैन जा रही भाटी बस की चपेट में बाइक सवार के आने से मौके पर एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घट्टिया थाना के पीएस यादव के अनुसार भाटी बस क्रमांक एमपी 13पी 6455 और बाइक सवार एमपी 41 एमवाय 1165 के बीच आमने-सामने टक्कर से उज्जैन से अपने घर आ रहे है खुरचेनिया प्रताप निवासी राजेश वर्मा (25) पिता बद्रीलाल वर्मा और धीरज राजपूत (26) पिता कालूसिंह राजपूत बस के नीचे अपनी बाइक समेत चपेट में आ गए, जिससे मौके पर राजेश पिता बद्रीलाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं धीरज को गंभीर घायल अवस्था में आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतक राजू आर्मी का जवान था। दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आया था। कामकाज को लेकर अपने दोस्तों के साथ बाइक मांग कर उज्जैन गया था। लौटते समय यह भयानक हादसा हो गया। पुलिस ने मौके से बस और बाइक को जब्त कर लिया है। मृतक राजू का पीएम सोमवार को सुबह उज्जैन में होगा।
———-
मुहूर्त के सौदे में खरीदी होगी आज
नागदा. कृषि उपज मंडी में शुभ मुहूर्त के सौदे में सोमवार से खरीदी प्रारंभ होगी। बता दें कि 8 दिनों के लंबे अवकाश के बाद सोमवार को मंडी दोबारा खुलेगी। दीपोत्सव के बाद होने वाली खरीदी को शुभ मुहूर्त की खरीदी कहा जाता है। खरीदी सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसके पूर्व मंडी प्रागंण में स्थित गणेश मंदिर पर महाआरती होगी।
शुरू हुआ फर्नाजी मेला
खाचरौद. जनपद पंचायत द्वारा प्रतिवर्षानुसार लगने वाले आस्था के केंद्र फर्नाजी मेले का शुभारंभ 10 नवंबर को चुनाव आचार संहिता के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दोपहर 3 बजे हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। घट्टिया-नजरपुर के बीच दूसरे दिन भी हादसा, चली गई एक जवान की जान
बस और बाइक की आमने-सामने की भिंड़त, एक गंभीर
जगोटी. उज्जैन-आगर रोड पर घट्टिया नजरपुर के बीच दूसरे दिन भी तुलाहेड़ा मोड़ के पास रविवार दोपहर 3 बजे के करीब उज्जैन जा रही भाटी बस की चपेट में बाइक सवार के आने से मौके पर एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचा दिया गया था। घट्टिया थाना के पीएस यादव के अनुसार भाटी बस क्रमांक एमपी 13पी 6455 और बाइक सवार एमपी 41 एमवाय 1165 के बीच आमने-सामने टक्कर से उज्जैन से अपने घर आ रहे है खुरचेनिया प्रताप निवासी राजेश वर्मा (25) पिता बद्रीलाल वर्मा और धीरज राजपूत (26) पिता कालूसिंह राजपूत बस के नीचे अपनी बाइक समेत चपेट में आ गए, जिससे मौके पर राजेश पिता बद्रीलाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं धीरज को गंभीर घायल अवस्था में आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतक राजू आर्मी का जवान था। दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आया था। कामकाज को लेकर अपने दोस्तों के साथ बाइक मांग कर उज्जैन गया था। लौटते समय यह भयानक हादसा हो गया। पुलिस ने मौके से बस और बाइक को जब्त कर लिया है। मृतक राजू का पीएम सोमवार को सुबह उज्जैन में होगा।
———-
मुहूर्त के सौदे में खरीदी होगी आज
नागदा. कृषि उपज मंडी में शुभ मुहूर्त के सौदे में सोमवार से खरीदी प्रारंभ होगी। बता दें कि 8 दिनों के लंबे अवकाश के बाद सोमवार को मंडी दोबारा खुलेगी। दीपोत्सव के बाद होने वाली खरीदी को शुभ मुहूर्त की खरीदी कहा जाता है। खरीदी सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसके पूर्व मंडी प्रागंण में स्थित गणेश मंदिर पर महाआरती होगी।
शुरू हुआ फर्नाजी मेला
खाचरौद. जनपद पंचायत द्वारा प्रतिवर्षानुसार लगने वाले आस्था के केंद्र फर्नाजी मेले का शुभारंभ 10 नवंबर को चुनाव आचार संहिता के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दोपहर 3 बजे हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो