script

अब बस्तर के युवाओं ने जूते पॉलिश कर लोगों से पूछा- आखिर अच्छे दिन कब आएंगे…

locationनारायणपुरPublished: Mar 09, 2019 04:43:19 pm

कोण्ङागाव जिले के केशकाल बस स्टैंड में बढ़ती बेरोग़ारी को देखते हुए मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

CG News

अब बस्तर के युवाओं ने जूते पॉलिश कर लोगों से पूछा- आखिर अच्छे दिन कब आएंगे…

नारायणपुर/केशकाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन वाले बयान को लेकर बस्तर के युवाओं ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में बस्तर संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल अग्रवाल और जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने कोण्ङागाव जिले के केशकाल बस स्टैंड में बढ़ती बेरोग़ारी को देखते हुए मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

NSUI ने शिक्षित बेरोजारा युवाओं के साथ किया जूता पॉलिश
2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था पर उसमें मोदी सरकार असफल रही। एनएसयुआई ने सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ आम लोगों का जूता पॉलिश किया करने का काम किया और विरोध किया।

जिसमें जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने कहा कि देश के सभी युवाओ को मोदी की भाजपा सरकार ने ठगा है और भ्रमित कर चुनाव जीता है। जिससे देश मे बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे जुमले बाज सरकार को दुबारा आने नही देना है। ताकि हमारे देश के पढ़े लिखे बेरोजगार के साथ खिलवाड़ ना हो। इस कारण आज हमारे युवा बेरोजगार जूता पालिस करने के लिए मजूर हो गए हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश संयोजक आमिर मेमन, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अनिल उसेण्डी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुंजाम, प्रदेश सह सचिव कोनेंन कुरैशी, दिगम्बर कुलदीप, दिनेश नेताम, संतोष मरकाम, समीर शोरी, मुकेश मरापी, सुरेश कोर्राम, हासम मेमन, आशीष मरापी, राम कुमार मरकाम, सुरेन्द्र नेताम, दयाशंकर मरकाम, अजय सलाम, पिलसाय मरकाम, नवीन कोर्राम, अमीन पारेख, गौरव ठाकुर, हरेंद्र मरकाम, नितेश स्वामी, विक्की ध्रुव, मोहमद अकील मेमन, तुषार उइके, गौरव सिन्हा, जैनेंद्र साहू, शुभम निषाद, फैजल खान, अभिषेक ध्रुव, बंटी बघेल, संदीप व समस्त एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ट्रेंडिंग वीडियो