CG Election 2023 : 115 गांव के मतदाता 7 गांव में पहुचेंगे मतदान करने.. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को किया इधर-उधर
नारायणपुरPublished: Oct 22, 2023 02:47:56 pm
CG Election 2023 : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है।


115 गांव के मतदाता 7 गांव में पहुचेंगे मतदान करने.. सुरक्षा के लिहाज से केंद्रों को किया इधर-उधर
नारायणपुर। cg election 2023 : अबूझमाड़ क्षेत्र में मतदान की अलख जगाने में पीछे नहीं है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है। लेकिन शासन-प्रशासन अपनी सुरक्षा का पहले ध्यान दे रहा है। इससे अबुझमाड़ के 18 मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से परिवर्तित किया गया है। मतदान केंद्र को परिवर्तित करने के दौरान मतदाताओं की सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया है।