scriptनारायणपुर में नक्सली मुठभेड़, दो जवान घायल, जवानों को जंगल से बाहर निकलने की कोशिश जारी | Chhattisgarh Naxal attack: Naxal police encounter, 2 soldiers injured | Patrika News

नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़, दो जवान घायल, जवानों को जंगल से बाहर निकलने की कोशिश जारी

locationनारायणपुरPublished: Jan 10, 2020 05:51:48 pm

Submitted by:

CG Desk

मुठभेड़ अभी जारी है। एसपी ने कहा कि घायल जवानों को वहा से अभी निकालने का कोशिश की जा रही है।

 नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के सुकमा जिले में नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। घटना सुकमा बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है इस घटना में 2 डीआरजी जवानों के घायल हुए है। घटना की पुष्टि एसपी सलभ सिन्हा ने की है।
jawan.jpg

नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट
गुरुवार को नाकामयाब होने के बाद नक्सलियों ने शुक्रवार को सोनपुर मार्ग पर बेचा मोड़ के पास आईडी ब्लास्ट कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है । मिली जानकारी के अनुसार आईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ है। आपको बता दें रोड़ ओपनिंग पार्टी के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट किया है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया ब्लास्ट में 2 जवान घायल साथ ही एक जवान गंभीर और एक को मामूली चोट आई है। घायल जवान के नाम अनिल और सुदामा आईटीबीपी 53 वी बटालियन बताया जा रहा है।

नक्सलियों ने कल भी किया था ब्लास्ट की कोशिश, हुए नाकाम
गुरुवार को सुकमा के दोरनापाल, पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क किनारे छिपाकर रखे हुए दो आइइडी बरामद हुए हैं। इन आइइडी को मौके पर ही सीआरपीएफ 74 बटालियान की बीडीएस टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल टीम भी संयुक्त रूप में शामिल रही। सीआरपीएफ व डीआरजी को सूचना मिली थी कि पोलमपल्ली मार्ग पर सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आइइडी प्लांट किया हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके की बारिकी से सर्चिंग की। बरामदगी के बाद पता चला कि एक आइइडी प्रेशर कुकर व दूसरे को एक बैग में भरकर रखा गया है। ज्ञात हो कि इस इलाके में सडक निर्माण चल रहा है, कार्य को सुरक्षा देने फोर्स की तैनाती की गई है।

बैग में था जिन्दा आइइडी
नक्सली अब तक अलग-अलग तरीके से आइइडी प्लांट कर घटना को अंजाम देने की कोशिश करते आ रहे है। इस घटना में भी इन्होंने नया तरीका इस्तेमाल किया है। इन्होंने बैग में जिन्दा आइइडी को तैयार कर लगाया था बैग का जिप ही इसका सामान्य बैग समझकर बैग को खोल दिया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। सीआरपीएफ 74 बटालियन के कमान अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो