scriptकांग्रेसियों ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा चुनाव में उपयोग करने लाया गया है एक ट्रक भरकर ये सामान | Congres have accused BJP on the charge, said the use of this goods | Patrika News

कांग्रेसियों ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा चुनाव में उपयोग करने लाया गया है एक ट्रक भरकर ये सामान

locationनारायणपुरPublished: Oct 21, 2018 11:12:33 am

Submitted by:

Badal Dewangan

जिला कांग्रेस कमेटी गुरूवार की सुबह माजदा ट्रक में लोड सामान को पकड़ लिया।

ट्रक भरकर ये सामान

कांग्रेसियों ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा चुनाव में उपयोग करने लाया गया है एक ट्रक भरकर ये सामान

नारायणपुर. जिला कांग्रेस कमेटी गुरूवार की सुबह माजदा ट्रक में लोड सामान को पकड़ लिया। इसमें लोड सामान बीजेपी द्वारा चुनाव में उपयोग करने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत स्थानीय निर्वाचन आयोग से कर दी। इसके बाद निर्वाचन टीम ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


रायपुर से माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमए 3633 में प्लास्टीक कुर्सी, मेट, कुकर, साड़ी सहित अन्य सामान लोड कर मुख्यालय में बिंजली कार्यालय के पास पहुंचा था। इस ट्रक पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की नजर पड़ गई। इस ट्रक में लोड सामान भाजपा द्वारा चुनाव में उपयोग करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने मामले की शिकायत स्थानीय निर्वाचन आयोग से कर दी। इसके बाद एसडीएम भुपेन्द्र साहू ने घटना स्थल पर पहुचंकर मामले की जांच शुरू करते हुए वाहन चालक को सामान परिवहन करने संबंधित दस्तावेज मांगे।
इन दस्तावेजों में सिद्धार्थ ट्रेडर्स, वर्धमान क्लॉथ, खगेन्द्र किराना व वान्या एंटरप्राइजेस के सामान होने संबधित दस्तावेज वाहन चालक ने प्रस्तुत कर दी। इसके बाद संबधित फर्म के मालिक तलब कर पूछताछ करने के बाद प्रस्तुत दस्तावेज में बिल संबंधित सामान के मिलान करने के लिए एसडीएम ने नायब तहसीलदार ख्याति नेताम ने पूरे मामले की विडियो रिकार्डिंग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने जमाया डेरा
इस मामले की शिकायत करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर डेरा जमा लिया था। इसमे निर्वाचन टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई को पूरे पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ डटकर देख रहे थे। इसमें जिलाध्यक्ष रजनू नेताम, शिव कुमार पाण्डे, युधीष्ठिर जैन, प्रमोद नैलवाल सहित अन्य कांग्रेसियों का जमावड़ा घटना स्थल पर लग गया था। लोग तरह-तरह की चर्चा कर सामान का बीजेपी द्वारा चुनाव में वितरीत का आरोप लगा रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो