scriptदो अलग अलग जगहों से सीआरपीएफ व डीआरजी ने गिरफ्तार किए 11 वारंटी नक्सली | CRPF and DRG arrested in 11 different warranty naxalites | Patrika News

दो अलग अलग जगहों से सीआरपीएफ व डीआरजी ने गिरफ्तार किए 11 वारंटी नक्सली

locationनारायणपुरPublished: Dec 20, 2018 03:06:20 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

नारायणपुर व बीजापुर जिले में सर्चिंग पार्टियों ने कुल 11 नक्सली गिरफ्तार किए, पकड़े गए नक्सली आगजनी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके है।

गिरफ्तार किए 11 वारंटी नक्सली

दो अलग अलग जगहों से सीआरपीएफ व डीआरजी ने गिरफ्तार किए 11 वारंटी नक्सली

नारायणपुर. ओरछा थाना से माओवादी सर्चिग पर निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने ढोंढेरबेडा के जंगल से 4 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ ओरछा थाने में पुलिस जवानों पर फ ायरिंग करने का अपराध पंजीबद्ध है।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल मार्गदर्शन में जिले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ओरछा थाना से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम माओवादी सर्चिंग पर ढोंढरबेड़ा, कुड़मेल गांव की ओर रवाना हुई थी।
इसमें ढोंढेरबेड़ा के पास जंगल रास्ते से बाजार आ रहे ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देखकर भाग रहे थे। इनको जवानों ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मुगडूराम गोटा पिता उईले उम्र 35 निवासी कुड़मेल, सन्नू राम उसेण्डी पिता पुसू राम उम्र 35 निवासी कुड़मेल, सोमारू राम उसेण्डी पिता चैतू राम उम्र 24 निवासी कुड़मेल, धन्नुराम वड््डे पिता बुधूराम उम्र 23 निवासी कुड़मेल का होना बताया।
इनको हिरासत में लेकर थाना ओरछा में बारीकी से पूछताछ करने पर 16 जून को बटूमपारा से रायनार के पास फायरिंग की घटना में शमिल होना बताया । इससे ओरछा थाना के अपराध क्रमांक 11-18 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट 13, 16, 23, 38(2), 39(2), विविक्रि निवारण अधिनियम मे संलिप्तता स्वीकार करने पर इन माओवादी आरोपियों को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

ब्लास्ट व आगजनी में शामिल सात माओवादी हुए गिरफ्तार
बीजापुर .सीआपीएफ व डीआजी के जवान जब बुधवार को सर्चिंग पर निकले थे। तब मुखबीर की सूचना पर आऊटपल्ली, तर्रेम, मड़ीमारका के जंगल में उन्होंने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीण ओयाम मासा ओयाम बुधरू, पुनेम दुल्ला, डोडी छोटू , पुनेम सोमलू, ओयाम मंगू , कोरसा दिनेच को पकड़ा गया।
उक्त पकड़े गए ग्रामीणों पर आम्र्स एक्ट ,पुलिस पार्टी पर हमला, ब्लास्ट कर अंधाधुध फायरिंग जिसमें एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया का आरोप लगाया गया है। फोर्स ने इन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो