scriptगणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट रहेंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र | Cultural programme and march past are Center of attraction 26 january | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट रहेंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र

locationनारायणपुरPublished: Jan 25, 2019 03:34:20 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को 70 वें गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई

march past

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट रहेंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र

नारायणपुर. जि़ला मुख्यालय के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को 70 वें गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें कलक्टर पीएस एल्मा ने आज सुबह तैयारियों को अंतिम टच दिया। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शस्त्र सहित एवं शस्त्ररहित टुकडिय़ों भाग ले रही हैं। कलक्टर पीएस एल्मा को परेड की सलामी दी गई।
इसके बाद कलक्टर ने सभी टुकडियों के प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया और परेड का अवलोकन किया। शस्त्र सहित टुकडिय़ों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, 16वीं वाहिनी छग. स.बल, जिला पुलिस बल, जिला महिला एवं बाल विकास और नगर सेना की टुकड़ियां शामिल हैं।
वहीं शस्त्ररहित टुकडिय़ों में वन विभाग, शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (एनसीसी), बालक क्रीड़ा परिसर, रामकृष्ण मिशन आश्रम (एनसीसी बालिका), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुलेंगा, शासकीय हाइस्कूल सिंगोड़ीतराई, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श बालक बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरूपारा और रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर बैंड दल बालक-बालिका शामिल होंगी।
cultural programme
कलक्टर पीएस एल्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को भी बारीकी से देखा और कुछ कमियों को मुख्य समारोह के पूर्व दूर करने के निर्देश दिए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 9 सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। जूनियर वर्ग में आदेश्वर एकेडमी, पोटा केबिन देवगांव, गौतम टेक्नो स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा शामिल हैं। वहीं सीनियर वर्ग में कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, सरस्वती शिशु मंदिर सहित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्याालय शामिल हैं।
इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय झांकियां संदेश परक और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किए जाने हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, अपर एसपी अनिल सोनी, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलक्टर एसएन बाजपेयी, जीएस नाग, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, लोक निर्माण विभाग एफ टोप्पो, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आरपी मिरे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो