scriptगूगल के माध्यम से ठग गैंग कर रहे अकाउंट से लाखो पार, इन तरीको से रहे अवगत | Cybercrime: Measures to avoid cyber crime in chhattisgarh | Patrika News

गूगल के माध्यम से ठग गैंग कर रहे अकाउंट से लाखो पार, इन तरीको से रहे अवगत

locationनारायणपुरPublished: Jul 15, 2019 10:59:09 pm

Submitted by:

CG Desk

Cybercrime: ठगी होते ही बैंक और पुलिस से संपर्क करने पर ही वापस मिल सकती है राशि* जागरूकता की कमी से बढ़ रहा साइबर फ्रॉड* हर साल लाखों रुपए की हो रही धोखाधड़ी* सैकड़ों लोगों के बैंक खाते से चोरी हो रही रक

crime

गूगल के माध्यम से ठग गैंग कर रहे अकाउंट से लाखो पार, इन तरीको से रहे अवगत

रायपुर। इंटरनेट ने आम लोगों की ही जिंदगी नहीं बदली है, चोरी और ठगी के तरीके भी बदल डाले हैं। अब पहले से ज्यादा स्मार्ट तरीके (Cybercrime) से ठगी और चोरी हो रही है। ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) करने वाले साइबर ठग नए- नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खातों से चंद मिनटों में लाखों रुपए पार कर रहे हैं।

यह खाने और पीने से भी टूट सकता है आपका सावन सोमवार का व्रत, इस बात का रखें ध्यान

ठगी के अन्य तरीके
-फर्जी बैंक अधिकारी एटीएम, क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता ब्लॉक या वैद्यता समाप्त होने की जानकारी देना
-एटीएम बूथ में राशि निकालते समय (cybercrime) एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी लेना, स्कीमर लगाना, कार्ड बदल देना
-लॉटरी लगने, चेहरा पहचानने पर इनाम, वेबसाइट में ऑफर व सस्ते में सामान बेचने का झांसा
-टॉवर लगाने के नाम पर झांसा
-बंद इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करने, नौकरी लगाने का झांसा
-जेवर चमकाने के नाम पर ठगी
-हर मनोकामना पूरी करने पूजा-पाठ का झांसा
-लोन दिलाने का आश्वासन

CG Employment News: सरकार से बेरोजगार पा सकते हैं 25 लाख तक की मदद राशि, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

साइबर ठगी से ऐसे बचें
-साइबर क्राइम के बारे में जानकारी रखें
-मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से खरीदारी, भुगतान में सावधानी
-ओटीपी नंबर व पासवर्ड किसी को न बताएं
-अपने मोबाइल नंबर गूगल, फेसबुक, गूगल मेप आदि में शेयर न करें

पानी का अधिक सेवन ले सकता है आपकी जान, खबर पढ़े सिर्फ 10 पॉइंट्स में

बैंक ऐसे करती है मदद
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने वालों की मदद बैंक कई तरीके से करती है। बैंक खाते से रकम का (Cybercrime) आहरण होते ही उनके मोबाइल में अलर्ट मैसेज आता है। उस मैसेज में बैंक वालों का नंबर रहता है। ठगी का एहसास होने पर उस नंबर पर कॉल करके तत्काल एटीएम और बैंक खाते को ब्लॉक (cybercrime) किया जा सकता है। इसके अलावा एटीएम बूथ में भी इमरजेंसी नंबर होता है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है। इससे एटीएम और बैंक खाता तत्काल ब्लॉक हो जाएगा। और ठग उसमें से राशि नहीं निकाल पाएगा।
Read more News realted cybercrime in chhattisgarh.

ट्रेंडिंग वीडियो