scriptग्राम पंचायतों के विकास के लिए IAS की पहल, अब एक क्लिक में मिल जाएगी गांव की पूरी डिटेल | IAS initiatives for the development of village panchayats | Patrika News

ग्राम पंचायतों के विकास के लिए IAS की पहल, अब एक क्लिक में मिल जाएगी गांव की पूरी डिटेल

locationनारायणपुरPublished: Jan 16, 2019 07:28:03 pm

इसमें कलक्टर ने 32 बिंदुओं की जानकारी का फार्मेट तैयार किया है।

CG News

ग्राम पंचायतों के विकास के लिए IAS की पहल, अब एक क्लिक में मिल जाएगा गांव का पूरा डिटेल

नारायणपुर. कलक्टर पदुम सिंह एल्मा ने नई पहल करते हुए जिले के 98 ग्राम पंचायतों का व्यक्तिगत प्रोफाईल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कलक्टर ने स्वंय 32 बिंदुओं का फार्मेट तैयार कर इसमें जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हंै। इसकी जिम्मेदारी पंचायत सचिवों के सौंपी गई हैं। इसमें पंचायत सचिव 32 बिंदुओं की जानकारी फार्मेट में भरने में जूट गए है। जिले के 98 ग्राम पंचायतों की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण कलक्टर पदुम सिंह एल्मा ने नई पहल शुरू कर दी है। इसमें कलक्टर ने 32 बिंदुओं की जानकारी का फार्मेट तैयार किया है।
इसमें ग्राम पंचायत का नाम, आश्रित ग्राम, जनप्रतिनिधि, स्कूल, आंगनबाडी, राशन कार्ड, पेंशनधारी, मनरेगा निर्माण कार्य, मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, गांव का रकबा, सिंचित- असिंचित क्षेत्र सहित अन्य 32 बिंदु फार्मेट में शामिल किए गए हैं। इस फार्मेट को तैयार करने के बाद कलक्टर ने जिला पंचायत सहित नारायणपुर व ओरछा ब्लॉक के सीईओं की बैठक लेकर ग्राम पंचायत सचिवों को फार्मेट उपलब्ध कराकर इसमें जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए है। इसके चलते पंचायत सचिव अपने-अपने ग्राम पंचायतों की जानकारी फार्मेट में दर्ज करने में जूट गए है।
इस फार्मेट में जानकारी दर्ज होने के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत का व्यक्तिगत प्रोफाईल तैयार हो जाएगा। इससें जिले के किसी भी गांव की जानकारी पलक-झपकते देखने को मिलेगी। जिला गठन होने के 11 साल बाद पहली बार किसी कलक्टर ने ग्राम पंचायतों का व्यक्तिगत प्रोफाईल तैयार करने की पहल शुरू की है। इसमें ग्राम पंचायत कितने आश्रित गांव है, कितने स्कूल, आंगनबाडी, पेंशनधारी सहित अन्य जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
शौचायल सहित एनआरएलएम की जानकारी होगी दर्ज
कलक्टर ने फार्मेट में ग्रामपंचायत में शौचालय, एनआरएलएम, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन, असंगठित कर्मकार, वन अधिकार पट्टाधारी परिवार, बीमा योजना, , प्रधानमंत्री आवास में स्वीकृत आवास , प्रगतिरत आवास, जानकारी के साथ ही मनरेगा योजना में जॉब कार्ड, , पंजीकृत सदस्यों की संख्या, मनरेगा में स्वीकृत निर्माण कार्य 2016-17 से 2018-19 तक, प्रगतिरत कार्यो की संख्या, मनरेगा लंबित मजदूरी भुगतान, लंबित निर्माण कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण टीम की जानकारी मांगी गई है।
क्षेत्रफल, जनसंख्या. मतदाता सहित राशनकार्ड
कलक्टर द्वारा तैयार किए गए फार्मेट में ग्राम पंचायत के प्रत्येक आश्रित गांव की कितने रकबे में मकान बने हैं कितने रकबे में गैर मकान है। इनका कुल रकबा, सिंचित-असिंचित रकबे की जानकारी फार्मेट में भरी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में जाति अनुसार महिला-पुरूष जनसंख्या, मतदाता, बीपीएल परिवार, कुल परिवार संख्या, राशनकार्ड, जॉब कार्डधारी की जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए है।
शास.कर्मचारी की जानकारी होगी दर्ज
जिले के 98 ग्राम पंचायतों के बनाए जा रहे व्यक्तिगत प्रोफाईल में शासकिय व जनप्रतिनिध जानकारी दर्ज होगी। इसमें सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, स्वास्थ कार्यकर्ता, सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी, सहायक विवि अधिकारी सहित जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच की जानकारी फार्मेट में दर्ज होगी।
ग्राम पंचायत में संसाधनों की संख्या
व्यक्तिगत प्रोफाईल में ग्राम पंचायत में कितने संसाधन उपलब्ध होगी दर्ज इसमें राजीव गंाधी सेवा केन्द्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सा, कांजी हाउस, अटल व्यसायिक परिसर सहित अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसमें ग्राम पंचायत के पास कौन -कौन से संसाधन उपलब्ध है। इसकी जानकारी फॉर्मेट में साफ तौर पर देखने को मिलेगी।
मूलभुत सुविधाओं का रखा गया ध्यान
कलक्टर पदुम सिंह एल्मा द्वारा शुरू की गई नई पहल में ग्राम पंचायतों में उपलब्ध मूलभुत सुविधाओं का विषेष तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें पानी को ध्यान मे ंरखकर ग्राम पंचायत में कितने तालाब, कुंआ, हैण्डपंप, नलजल योजना है या नहीं, कुल परिवार, कनेक्षन युक्त परिवार, कनेक्षन विहिन परिवार, पाईप मीटर में दर्ज करनी होगी। वही बिंजली वाले बिंदु में कुल परिवार, विद्युत युक्त परिवार, विद्युत विहीन परिवार, ट्रांसफार्मर की संख्या व स्कूल परिसर में ट्रांसफार्मर की संख्या दर्ज करने की होगी। इसके साथ ही सड़क की जानकारी में गांव में गल्लियों की संख्या, सीसी सड़क युक्त गल्ली, सीसी विहिन गल्ली, पुल-पुलिया चाहिए, नाली, गांव पक्की सड़क से जुड़ा है या नहीं इसका उल्लेख फार्मेट में करना होगा।
शाला संबधी जानकारी
ग्राम पंचायत को लेकर तैयार हो रहे व्यक्तिगत प्रोफाईल में प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल संख्या के साथ ही प्रत्येक स्कूल में कितने छात्र-छात्राए दर्ज है। वहीं शाला त्यागी छात्र-छात्राओं की संख्या का उल्लेख करना होगा। वहीं आंगनबाड़ीओं की संख्या, गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित, सामान्य बच्चों की जानकारी फार्मेट में दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही पेंशन योजनाओं में इंदिरा विधवा, वृद्धा, सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय परिवार सहायता पुरूष-महिलाओ की जानकारी दर्ज करनी होगी। वही पंचायत में कितने निशक्त छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग हैं इसे भी आंकडे फार्मेट में भरने होगें। इन जानकारियों के जरिए फार्मेट में एक साथ सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो