scriptमाओवाद ने फिर दिखाया अपना असली चेहरा, बच्चों के सपने गढऩे वाले महल को बनाया निशाना | Maoism again showed the real face the childrens dream of building | Patrika News

माओवाद ने फिर दिखाया अपना असली चेहरा, बच्चों के सपने गढऩे वाले महल को बनाया निशाना

locationनारायणपुरPublished: Sep 16, 2017 10:33:34 am

Submitted by:

ajay shrivastav

ढाई करोड़ रुपए की लागत से हो रहा था तैयार…100 से अधिक लाल लड़ाकों ने पांच घंटे तक अबूझमाड़ के कोहकामेटा में मचाया उत्पात

ढाई करोड़ रुपए की लागत से हो रहा था तैयार...100 से अधिक लाल लड़ाकों ने पांच घंटे तक अबूझमाड़ के कोहकामेटा में मचाया उत्पात

ढाई करोड़ रुपए की लागत से हो रहा था तैयार…100 से अधिक लाल लड़ाकों ने पांच घंटे तक अबूझमाड़ के कोहकामेटा में मचाया उत्पात

नारायणपुर. माओवादियों का एक बार फिर विकास विरोधी चेहरा सामने आया है। माड़ डिविजन के 100 से अधिक माओवादियों ने अबूझमाड के कोहकामेटा गांव में दस्तक देकर 5 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। माओवादियों ने यहां ढाई करोड रुपऐ की लागत से बन रहे अस्पताल व स्कूल भवन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद से कोहकामेटा के ग्रामीण दहशत में है। गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
माओवादियों ने बुधवार की रात गांव में बन रहे
माओवादियों ने बुधवार की रात गांव में बन रहे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अध्यापन कक्ष लागत 39 लाख, ब्लॉक लर्निग सेंटर 1- 40 लाख 75 हजार, ब्लॉक लर्निंग सेंटर 2- 13 लाख 93 हजार, ट्राजिस्ट हास्टल 1 करोड़ 13 लाख 74 हजार, पंचायत भवन 13 लाख 75 हजार, उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन 22 लाख 81 हजार को ढहा दिया। कुल 2 करोड़ 43 लाख 98 हजार रुपए के निर्माणाधिन कार्यो को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह 3 बजे तक इन भवनों को ढहाते रहे।
 एक सप्ताह पहले गांव पहुंचा था प्रशासन
अबूझमाड़ के कोहकामेटा में कलक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी संतोष सिंह, डीएफओ स्टायलो मण्डावी सहित प्रशासनिक अमला 7 सितम्बर को कोहकामेटा गांव पहुंचा था। कलक्टर व एसपी ने कोहकामेटा गांव में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर ठेकेदार सहित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। गांव में पुलिस व प्रशासनिक अमले का पहुंचना माओवादियों को नागवार गुजरा। कैम्प खोले जाने को लेकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
एक दशक बाद शासकीय भवनों में तोड़-फोड़
फोर्स की आमद की खबर के बाद माओवादियों ने 2006-07 में अबूझमाड़ सहित जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकिय भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसमें स्वास्थ्य केन्द्र भवन, स्कूल, आश्रम-छात्रावास, पंचायत भवन सहित अन्य शासकिय भवन शामिल थे। माओवादियों ने इसके बाद जिले में निर्माणाधिन किसी भी शासकिय भवन को क्षति नहीं पहुंचाई। 10 साल बाद फिर से माओवादियों ने निर्माणाधिन शासकिय भवनो को ढहाने का कृत्य किया है।
ब्लॉक बनाने की थी तैयारी
राष्ट्रपति की मजबूरी के बाद राज्य शासन ने अबूझमाड़ में 2 अतिरिक्त ब्लॉक छोटेडोंगर व कोहकामेटा बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से कोहकामेटा में करोड़ों रूपयों की लागत से स्वास्थ्य कर्मचरी आवास उन्नयन, आंगनबाडी भवन, शिक्षक आवास, कोहकामेटा हाईस्कूल भवन, पंचायत भवन, ट्राजिस्ट हास्टल, ब्लॉक लर्निग सेंटर भाग 1 व 2, उमावि अध्यापक कक्ष व अन्य निर्माण चल रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो