मामला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नारायणपुर ओरछा मार्ग के बिच स्थित ग्राम कापसी का है जहां पर लौह अयस्क से लदी हुई माइंस की ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: आज निकलेगी शहीद मनीष नेताम की अंतिम यात्रा, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
जमीन पर गिरकर हुए लहुलुहान
मिली जानकारी अनुसार, छोटेडोंगर गढ़पारा निवासी भूपेंद्र बेलसरिया पिता सोनसिग बेलसरिया उम्र 25 वर्ष अपने दोस्त दुर्जन कोर्राम के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से नारायणपुर(Narayanpur Road Accident) जा रहे थे तभी लौह अयस्क से लदी ट्रक ने कापसी के पास बाइक सवार युवक को पिछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गए। आसपास ग्रामीणों ने युवक को स्कार्पियो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों युवकों का उपचार जारी है।