scriptNaxalites blasted IED and fired on the jawans Naxal Attack | IED ब्लास्ट कर जवानों पर की फायरिंग, फिर सुरक्षाबलों को हावी होता देख भागे नक्सली, सर्चिंग जारी | Patrika News

IED ब्लास्ट कर जवानों पर की फायरिंग, फिर सुरक्षाबलों को हावी होता देख भागे नक्सली, सर्चिंग जारी

locationनारायणपुरPublished: Dec 11, 2022 01:35:18 pm

Submitted by:

CG Desk

Naxal Attack: अबुझमाड़ ओरछा थाना से सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम में शामिल जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियो ने गुदाड़ी नाला के पास आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी। इससे जवानों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी थी।

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों पर की फायरिंग
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों पर की फायरिंग

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके ऐसे हैं जहाँ नक्सली आए दिन उत्पात मचाते रहते हैं। कभी किसी ग्रामीण को मौत के घाट उतार देते हैं तो कभी नुकसान करने की मंशा से कहीं पर प्रेशर कुकर बम छुपा दते हैं। ऐसे ही नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.