नारायणपुर

इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या जैसी जघन्य घटना में था शामिल

Reward naxalite arrested: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आए दिन नक्सली वारदात होते रहते हैं। ऐसे ही 2019 में कोहकामेटा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। अब पुलिस ने इस घटना में शामिल नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नारायणपुरDec 09, 2022 / 10:58 am

CG Desk

इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Reward naxalite arrested: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में आए दिन नक्सली वारदात होते रहते हैं। ऐसे ही 2019 में कोहकामेटा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। अब पुलिस ने इस घटना में शामिल नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 12 फ़रवरी 2019 को नक्सलियों द्वारा कोहकामेटा के रहने वाले मुंगलू राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के शक में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर नारायणपुर थाना में नक्सलियो के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 506, 302, 452 भादवि, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 13(1), 38(1)(2), 39(1) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में घटना में शामिल नक्सलियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले में संलिप्त आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर आने की सूचना पर निरीक्षक तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। इससे पुलिस टीम द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आगजनी एवं मारपीट जैसी जघन्य घटनाओं में था शामिल

पूछताछ में अपराध किया स्वीकार
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयतु उसेण्डी निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया, जो साल 2000 से नक्सली संगठन कोहकामेटा संघम सदस्य के रुप में कार्य कर फरवरी 2019 में माओवादियों के साथ मिलकर कोहकामेटा निवासी मुंगलु राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

इस मामले में आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर पुलिस द्वारा गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। वही गिरफ्तार नक्सली के संबंध में पूर्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा 3 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था।

Home / Narayanpur / इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या जैसी जघन्य घटना में था शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.