scriptपुलिस ने पांच घंटे के भीतर ढूंढ निकाला राइफल, ग्रामीण की वेशभूषा में आरक्षक से छीनकर भागे थे नक्सली | Police found the rifle within five hours in Narayanpur forests | Patrika News

पुलिस ने पांच घंटे के भीतर ढूंढ निकाला राइफल, ग्रामीण की वेशभूषा में आरक्षक से छीनकर भागे थे नक्सली

locationनारायणपुरPublished: Dec 08, 2022 04:20:44 pm

Submitted by:

CG Desk

Naxalism: पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान से लूटे हुए राइफल को 5 घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता मिली है।

Bijapur Naxali Encounter

Bijapur Naxali Encounter File Photo

Naxalism: पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान से लूटे हुए राइफल को 5 घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को डीआरजी, जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गुदाड़ी की ओर रवाना हुई थी। इस सर्चिंग से वापसी के दौरान ओरछा साप्ताहिक बाजार के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने आरक्षक प्रेमपाल यादव के पास आकर उन्हे बातचीत में उलझाया और एसएलआर राइफल छीन कर भाग गए थे।

यह भी पढ़ें: ग्रामीण वेशभूषा में जवानों की गाड़ी रोककर बातों में उलझाया, फिर रायफल लेकर फरार हुए नक्सली

जवानों ने किया पीछा
चूंकि, बाजार स्थल में भीड़ थी, इस वजह से नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों ने फायरिंग नहीं की। जवानों ने लगभग 1 किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछा किया। इस दौरान तीनों नक्सलियों ने घने जंगल का फायदा उठाकर अलग अलग दिशा में भागने में सफल हो गए थे।

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इस पर एसडीओपी छोटेडोंगर अभिषेक पैंकरा एवं निरीक्षक उत्तम गावड़े थाना प्रभारी ओरछा के नेतृत्व में डीआरजी, छसब और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग एवं लूटे गए रायफल की बरामदगी के लिए रवाना किया गया।

नगद इनाम की घोषणा
इसके बाद नारायणपुर पुलिस ने नदीपारा जंगल झाड़ी के पास से छीने गए 7.62 एमएम एसएलआर रायफल को बरामद कर लिया। इस तरह 5 घंटे की अल्प अवधि में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने लूटे गए रायफल की बरामदगी करने पर एसपी सदानंद कुमार ने जवानों को बधाई देते हुए नगद इनाम देने की घोषणा की है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो