scriptसर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सली स्मारक हुए ध्वस्त | Police Naxal conflict in Narayanpur Chhattisgarh | Patrika News

सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सली स्मारक हुए ध्वस्त

locationनारायणपुरPublished: Jul 31, 2018 06:48:38 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

पहाडी की आड़ मिलने के कारण माओवादी अपने घायल साथियों को लेकर जाने में सफल हो गए

maovadi

सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सली स्मारक हुए ध्वस्त

नारायणपुर . शहीद सप्ताह के दौरान पूर्व बस्तर डीवीजन क्षेत्र में माओवादियों के जमावाड़े की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की टीम सर्चिग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिग में इरपानार जंगल में जवानों की दस्तक के बाद माओवादियों ने अचानक ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी थी। इसकी जवाबी कार्रवाई में सुुरक्षा बलों की टीम युबीजीएलएस व एसी बम दागना शुरू कर दिया था। इससे खौफ खाकर माओवादी धीरे-धीरे भागने का प्रयास कर रहे थे।

इसके बावजूद जवान करीब 2 किमी तक माओवादियों का पीछा कर रहे थे। लेकिन पहाडी की आड़ मिलने के कारण माओवादी अपने घायल साथियों को लेकर जाने में सफल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने घटना स्थल से प्रेशर बम, पिठ्ठू बैग, वर्दी, माओवादी साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री, दवाइयां सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।

घटना स्थल की सर्चिग करने पर सुरक्षा बलों की टीम ने एक प्रेशर कुकर आईईडी, एक बण्डल बिजली वायर, पिठ्ठू बैंग, पिठ्ठू छोटा, माओवादी वर्दी, काला बेल्ट, विसिल कार्ड, माओवादी साहित्य, नायलोन थैला, लाल रंग का माओवादी झण्डा, एके-47, इंसास, 303 रायफल व 315 बोर का खाली खोखा, टार्च, कैंची, स्टेप्लर, छड़ की खुरपी, दवाईयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद कर लिया है। घटनास्थल की सर्चिंग में मिले खून के धब्बो ंसे 2-3 माओवादियों के घायल एवं हताहत होने की संभावना पुलिस जता रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो