नारायणपुर

अतिसंवेदनशील इलाकों पर मतदान दलों को आसमान के रास्ते भेजा गया मतदान केन्द्रों पर

16 अतिसंवदेनशील विधानसभा मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के पीठासीन और मतदान दल अधिकारी समेत माईक्रो ऑब्जर्वर्स को हेलीकाप्टर के जरिए मतदान केन्द्रों पर भेजा गया।

नारायणपुरNov 10, 2018 / 05:26 pm

Badal Dewangan

अतिसंवेदनशील इलाकों पर मतदान दलों को आसमान के रास्ते भेजा गया मतदान केन्द्रों पर

नारायणपुर. जिला नारायणपुर के 16 अतिसंवदेनशील विधानसभा मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के पीठासीन और मतदान दल अधिकारी समेत माईक्रो ऑब्जर्वर्स को हेलीकाप्टर के जरिए मतदान केन्द्रों पर भेजा गया। सुरक्षा की दृष्टि से ये सभी मतदान दल नजदीकी पुलिस बेस कैम्प में रूकेंगे।

कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन इलाकों में विस्थापित शिफ्ट किया गया है
हेलीपेड जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में बनाया गया था। तीन हेलीकाप्टर के जरिए मतदान दलों को मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। इसमें ओरछा के 7 मतदान केन्द्र, आकाबेड़ा के 6, छोटेबिठिया और कोयलीबेड़ा जिला कांकेर है। इन सभी मतदान केन्द्रों को कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन इलाकों में विस्थापित शिफ्ट किया गया है। कल 11 नवम्बर को भी पांच मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों को हेलीकाप्टर के जरिए जायेंगे।

जिला नारायणपुर 16 जगहों पर मतदान दल को रवाना किया गया हेलीकॉप्टर से
ओरछा में 7
आकाबेडा 6
छोटेबिठिया 2
कोयलिबेड़ा 1

Home / Narayanpur / अतिसंवेदनशील इलाकों पर मतदान दलों को आसमान के रास्ते भेजा गया मतदान केन्द्रों पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.