scriptइन स्कूलों में हिन्दी-अंग्रेजी के सरल शब्द नहीं लिख पाए छात्र, कलक्टर ने शिक्षकों को लगाई फटकार | Students can not write simple words of Hindi-English in these schools | Patrika News

इन स्कूलों में हिन्दी-अंग्रेजी के सरल शब्द नहीं लिख पाए छात्र, कलक्टर ने शिक्षकों को लगाई फटकार

locationनारायणपुरPublished: Aug 28, 2018 12:10:45 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

कलक्टर ने स्कूलों की साफ सफाई के साथ संचालन कर स्कूलों के मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर रसोइये को बच्चों के भोजन में पौष्टिक आहार और दाल-सब्जी पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

seoni

5000 teachers posts vacant in schools

नारायणपुर. कलक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सोमवार को एड़का, बोरपाल व आमासरा गांव में स्थित स्कूल व मतदान केन्द्रों का सघन दौरा किया। इस निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही साफ तौर से उजागर होते नजर आई। इसमें एड़का संकुल के अंतर्गत अधिकांश स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाओं के अनुपस्थिति नजर आने पर कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें
कांग्रेस टिकट मंथन के दौरान हंगामा : कहा इन्हें टिकट दिया तो नहीं उठाएंगें पार्टी का झंडा

[typography_font:14pt;” >स्कूल की बच्ची से ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी और इंग्लिश के शब्द लिखने कहा
वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों द्वारा क्लासरूम कीसाफ सफाई करते देख शिक्षकों को जमकर फ टकार लगाई। इस दौरान कलक्टर ने आमासरा स्कूल की बच्ची से ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी और इंग्लिश के शब्द लिखने कहा। लेकिन बच्ची द्वारा हिन्दी और इंग्लिश के कुछ शब्द सही न लिखने पर कलक्टर ने शिक्षकों की जमकर क्लास लेकर बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की समझाइश दी।

अगर आप बस्तर जिले में अतिशेष शिक्षक के रूप में दे रहे है अपनी सेवा, तो ये खबर आपके लिए है

पौष्टिक आहार और दाल-सब्जी पर ध्यान देने के निर्देश
कलक्टर ने स्कूलों के शौचालय की साफ सफाई के साथ संचालन कर स्कूलों के मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर रसोइये को बच्चों के भोजन में पौष्टिक आहार और दाल-सब्जी पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में जोडऩे पर बल दिया
कलक्टर ने तीनों गांव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों में जरूरी सुविधा व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम 31 अगस्त तक दर्ज किये जाने है। इसके लिए 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष आयु के सभी लोगों के नाम दर्ज हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने खास तौर पर गांव के दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में जोडऩे पर बल दिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भूपेन्द्र साहू उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो