scriptदेशी स्टाइल से बंदूक बनाकर बेचने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे | two accused in bastar for selling illegal guns | Patrika News

देशी स्टाइल से बंदूक बनाकर बेचने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

locationनारायणपुरPublished: Jun 23, 2021 11:11:05 am

Submitted by:

CG Desk

– लोहार के घर में दस्तक देंकर भरमार बंदूक बनाने वाले लोहार सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छोटेडोंगर थाना इलाके का मामला ।

देशी स्टाइल से बंदूक बनाकर बेचने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

देशी स्टाइल से बंदूक बनाकर बेचने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नारायणपुर /छोटेडोंगर। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के कुम्हारी बेड़ा में निवासरत लोहार देशी तकनीक से भरमार बंदूक बनाकर बेचता था। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। इससे पुलिस ने लोहार के घर में दस्तक देंकर भरमार बंदूक बनाने वाले लोहार सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही 1 आरोपी अभी फरार है।
READ MORE : बड़ी खबर : 40 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कई बड़े नक्सल लीडर जूझ रहे मौत से

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के बडग़ॉव ग्राम पंचायत के आश्रित गॉव कुम्हारीबेड़ा में निवासरत लोहार जयलाल सलाम अपने साथी सोनदेर कोर्राम के साथ मिलकर देशी तकनीक से भरमार बंदूक बनाने का कार्य अवैध रूप से कर रहे थे। वही नारायणपुर जिला माओवादी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण देशी तकनीक से हथियार बनाने कार्य कानून जुर्म है। इसके बावजूद लोहार जयलाल और सोनदेर अवैध रूप से भरमार बंदूक बनाकर इसको बेचने का कार्य कर रहे थे।
READ MORE : टेंडर मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा- छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं

इस तरह देशी तकनीक से भरमार बंदूक बनाकर इसको 3 हजार रुपये में बेचने का कार्य कुम्हारीबेड़ा के 2 लोगो के द्वारा किया जा रहा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। इससे छोटेडोंगर थाना प्रभारी मनोज सिंग ने अपनी टीम के साथ कुम्हारीबेड़ा गॉव में लोहार जयलाल सलाम दबिश दी । इस दौरान घर की तलाशी लेने पुलिस ने लोहार के घर से 1 भरमार बंदूक को बरामद कर लिया। इससे पुलिस ने लोहार जयलाल सलाम से कड़ाई से पूछताछ की थी ।
इसमे लोहार जयलाल ने बताया कि अपने साथी सोनदेर के साथ मिलकर भरमार बंदूक बनाने का कार्य करते थे। इसके साथ ही दोनों ने मिलाकर 3 हजार रुपए में पटेल सोनसाय को 1 भरमार बंदूक बेची है। इससे पुलिस ने पटेल सोनसाय के घर से भी एक भरमार बंदूक बरामद किया। इससे पुलिस ने हथियार बनाने वाले लोहार और भरमार खरीदने वाले पटेल सोनसाय दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर 25 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड में न्ययालय में पेश कर दिया है। वही लोहार का साथी सोनदेर पुलिस गिरफ्त से बाहर बना हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो