script10 meter wide 7 km long highway will be built from Madapuram to Timarn | नर्मदापुरम से टिमरनी तक बनेगा 10 मीटर चौड़ा 7 किलोमीटर लंबा हाईवे | Patrika News

नर्मदापुरम से टिमरनी तक बनेगा 10 मीटर चौड़ा 7 किलोमीटर लंबा हाईवे

locationनर्मदापुरमPublished: May 31, 2023 07:42:26 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम. शहर के हरदा बायपास से टिमरनी तक 10 मीटर चौड़ा हाईवे बनेगा। 450 करोड़ की लगात से नर्मदापुरम से टिमरनी तक हाईवेे बनाने के लिए एम्पावर कमेटी से मंजूरी मिल गई है। हाईवे में शहर की एक सड़क को भी शामिल किया गया है।

्मदापुरम से टिमरनी तक बनेगा 10 मीटर चौड़ा 7 किलोमीटर लंबा हाईवे
नर्मदापुरम. शहर के हरदा बायपास से टिमरनी तक 10 मीटर चौड़ा हाईवे बनेगा। 450 करोड़ की लगात से नर्मदापुरम से टिमरनी तक हाईवेे बनाने के लिए एम्पावर कमेटी से मंजूरी मिल गई है। हाईवे में शहर की एक सड़क को भी शामिल किया गया है।
ानकारी के मुताबिक सड़क विकास प्रधिकारण 7&.575 किलोमीटर का 10 मीटर चौड़ा हाईवे बना रहा है। रसूलिया रेलवे गेट के ऊपर बने आरओबी के छोर से हरदा बायपास से हरदा जिले की टिमरनी तक यह निर्माण कराया जाएगा। खास बात यह है कि इस हाईवे में गैरेज लाइन के करीब बने ब्रिज के छोर से बंगाली कॅालोनी, ग्वालटोली, एसपीएम और फैफरताल की सड़क को भी हाईवे से जोड़ा गया है। यह सड़क भी हरदा मार्ग से जुड़ी है। हाई ब्रिड एन्युटी मॉडल में इसका ठेका कंपनी को दिया जाएगा। हाईवे निर्माण करने वाली ठेकेदार कंपनी ही 10 साल तक इसका मेंटेनेंस करने के साथ साल में दो बार डामरीकरण करेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.