नर्मदापुरमPublished: Aug 02, 2023 12:22:53 pm
Subodh Tripathi
भवन निर्माण में उपयोग होने वाली रेत इतनी महंगी हो गई है कि इनकी खदानों को सोने की खदानें कहा जाने लगा है। हालही रेत की 118 खदानें नीलाम हुई हैं।
प्रदेश में लगातार हो रहे निर्माण कार्य के कारण रेत की डिमांड भी हर साल बढ़ती जा रही है, यही कारण है कि रेत के दाम भी उसी अनुपात में बढ़ते जा रहे हैं। रेत के दाम आसमान छूने के कारण वह भी अब तौल के अनुसार ही बिकती है, ऐसे में रेत की खदानों को भी सोने की खदानों से कम नहीं आंका जाता है, रेत की 118 खदानें इस बार पहले से कम दाम में नीलाम हुई है। जिनसे ठेकेदार जमकर रेत निकालेंगे। आईये जानते हैं कहां है ये खदानें।