गांव की सरकार चुनने के लिए इसी महीने जिले में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। तीन चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पंच, सरपंच आदि चुने जाएंगे, लेकिन इस बार आप इनका चुनाव थोड़ा सोच-समझकर ही करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ष 2014-15 में चुने गए कई पंच, सरपंच और उपसरपंचों ने अपने पद का दुरुपयोग कर करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार किया है।
खास बात यह भी है कि जिन अफसरों को इनकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई थी, वे भी इनके भ्रष्टाचार में शामिल मिले। पिछले छह साल में पंचायत एक्ट के तहत ऐसे 43 सरपंचों के अलावा पंच, उपसरपंच, ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों पर 53 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। भ्रष्टाचार, गबन और हेराफेरी के आरोपों में कई सरपंच और सचिवों को निलंबित तक किया जा चुका है।
किसी भी योजना को नहीं छोड़ा
जनता ने जिन्हें गांव के विकास के लिए चुना था, उन्होंने किसी भी सरकारी योजना को नहीं छोड़ा। इन पर विकास के पैसे को अपनी जरूरतों में उड़ाने का आरोप है। किसी ने पीएम आवास, शौचालय, सडक़, नाली बनाने के लिए आए पैसे तक हजम कर गए।
इनके खिलाफ दर्ज है भ्रष्टाचार के प्रकरण...
माखननगर
सुंदरलाल पूर्व सरपंच, आनंद गिरी सचिव ग्राम पंचायत गनेरा
मनोज उइके पूर्व सरपंच, देवेंद्र सिंह पूर्व सचिव गुराडियाकला
चंद्रकिरण चौधरी पूर्व सरपंच, अमान सिंह पूर्व सचिव सतवासा
धर्मेद्र मेहरा पूर्व सरपंच, राजेश चौरे पूर्व सचिव गुराडियाकला
राजकुमारी पुरोहित पूर्व सरपंच बीकोर
सोहागपुर
-छोटीबाई ठाकुर सरपंच, रविशंकर पटेल सचिव, श्रवण कुमार मीना, अमोल सिंह मेहरा एडीइओ, आरआर आठनेरे पीसीओ, प्रशांत डेहरिया उपयंत्री, राजेश श्रोती रोजगार सहायक, मदनलाल उपसरपंच, बलवान सिंह, छोटेलाल, लछीराम, मालकजी पंच ग्राम पंचायत पामली
-रेवतीबाई धुर्वे सरपंच, रविशंकर इवने सचिव निलंबित टेकापार
-चैनसिंह मांझी, पूर्व सचिव सोनपुर
-विमलाबाई पूर्व सरपंच, साहब सिंह पटेल गौंडीखेड़ीवाल
नर्मदापुरम
नीलू राठौर सरपंच, रामप्रकाश गौर सचिव खरखेड़ी
ललीता मलैया सरपंच, वंदना चौरे सचिव निमसाडिया
गयाप्रसाद पूर्व उपसरपंच, मेघश्याम वर्मा सचिव बडोदियाकला
कंछेदीलाल सराठे सरपंच, गणेश मेहरा पूर्व सचिव बेहराखेड़ी
उषा पटेल सरपंच, सुरेंद्र पटेल पूर्व सचिव बीसारोड़ा
कंचन सिंह चौहान सरपंच, मनीष राजपूत सचिव लोहारियाकला
काशीबाई सरपंच बीसारोड़ा
प्रीति पटेल प्रधान, संतोष उइके सचिव सोनासांवरी
गनपत मीना प्रधान, विपिन चौरे सचिव सिलारी
मोहनलाल सरपंच बीसारोड़ा
मोहनलाल वर्मा सरपंच, रामप्रकाश शर्मा पूर्व सचिव पालनपुर
प्रेमबाई पूर्व सरपंच, योगेश गौर पूर्व सचिव डोलरिया
जसवंती बाई सरपंच, गणेश राम सचिव, सुशील रोजगार सहायक कांद्राखेड़ी
बनखेड़ी
सलटूप्रसाद मेहरा सचिव धड़ावपड़ाव
लीलाबाई सरपंच, तुलसीराम साहू सचिव कपूरी
छोटेलाल सरपंच, तुलसीराम साहू सचिव निलंबित बेंदर
यशोदाबाई सरपंच, छोटेलाल ठाकुर सचिव छातेर जूनावानीढ़ाना
मनोहर सिंह मुख्तीयार पूर्व सरपंच, अशोक कुमार साहू सचिव चांदौन
अशोक कुमार गोहिया सरपंच, संदीप कुमार सचिव महुआखेड़ाखुर्द
लक्ष्मीबाई सरपंच, आशाराम मेहरा सचिव पुरेनारंधीर
कल्याण सिंह सरपंच , प्रेमशंकर कुशवाहा सचिव जासरवानी
परमसुख पटेल सरपंच, रमेश कुमार मेहरा सचिव तिदवाड़ा
केसला
दिनेश उइके सरपंच विवेक चिमानिया सचिव ग्राम पंचायत घाटली
संजय उइके सरपंच, रामस्वरूप चिमानिया सचिव भट्टी
शांतिबाई पूर्व सरपंच, जहांगीर खान सचिव जुझारपुर
जगमोहन सोलंकी पूर्व कोषाध्यक्ष धुरपन
संगीता राठौर पूर्व सरपंच, नवीन उइके सचिव टांगना
किशनलाल सरपंच, कमल सिंह सचिव कोहदा
रामविलास सोलंकी सरपंच, विवेक चिमानियां सचिव
आशीष उइके सरपंच, वीरनारायण उइके, कमल परते सचिव सोनतलाई
सुषमा धुर्वे सरपंच, सुरेंद्र पटेल सचिव, पल्लवी चौहान रोजगार सहायक धुरपन
पिपरिया
मानकुंअर बाई सरपंच, सीताबाई पूर्व सरपंच, सचिन शर्मा सचिव, गोपाल मेहरा सचिव, खेमचंद सचिव, सीताराम पीसीओ, नगेंद्र पटेल रोजगार सहायक पहलवाड़ा
सीमा राजपूत सरपंच, राजेश पटेल सचिव सिंघोड़ी
गोपाल मेहरा सचिव, महेश बैरागी पीसीओ मुहारीकला
कैलाश मेहरा सरपंच, छोटेलाल सरपंच, खेमचंद सराठे, सचिव सीताराम पटेल पीसीओ सिंघोड़ा
सुजाता ठाकुर सरपंच, चैन सिंह सचिव लांझी
अभिषेक पलिया प्रधान, सुनील दुबे, राजेंद्र पारे उपयंत्री पिपरिया
शीला बाई सरपंच, गोपाल मेहरा पूर्व सचिव, रामभरोस रघुवंशी पूर्व सरपंच मुहारीकला