scriptनिकाय चुनाव @ 11 : इटारसी में 29 और सोहागपुर में 42 प्रतिशत हुआ मतदान | 29 percent voting in Itarsi and 42 percent in Sohagpur | Patrika News

निकाय चुनाव @ 11 : इटारसी में 29 और सोहागपुर में 42 प्रतिशत हुआ मतदान

locationनर्मदापुरमPublished: Jul 06, 2022 01:49:54 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

इटारसी-सोहागपुर में 96 हजार मतदाताओं ने कर दिया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

29 percent voting in Itarsi and 42 percent in Sohagpur

29 percent voting in Itarsi and 42 percent in Sohagpur

इटारसी/सोहागपुर
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान बुधवार को किया जा रहा है। नगर पालिका इटारसी और नगर परिषद सोहागपुर में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला वोटरों ने इवीएम का बटन दबाकर किया। सुबह 11 बजे तक इटारसी में 29.15 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सोहागपुर में 41.84 फीसदी मतदान किया गया। प्रत्याशियों के जीत-हार का फैसला 17 जुलाई को अधिकृत घोषणा के बाद होगा।
दोनों ही निकायों में चल रहे मतदान के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। शहर सरकार बनाने में इस बार युवा ही नहीं हर आयु वर्ग के लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। नगरपालिका इटारसी में 34 वार्डों के लिए कुल 97 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। यहां 78 हजार 131 मतदाता अपने मत देकर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इधर सोहागपुर में 15 वार्डों के लिए 29 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। यहां 18 हजार 510 मतदाता हैं।
दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव-
जिले में होने वाले निकाय चुनाव दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में इटारसी नगर पालिका और सोहागपुर नगर परिषद में बुधवार 6 जुलाई को मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण में नर्मदापुरम, सिवनीमालवा, पिपरिया नगर पालिका, नगर परिषद माखननगर व नगर परिषद बनखेड़ी में 13 जुलाई को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया ईवीएम के माध्यम से होगी।
इटारसी में 23 और सोहागपुर में 8 संवेदनशील मतदान केंद्र-
इटारसी एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि शहर में 23 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। 12 जर्जर मतदान केंद्रों को बदलकर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। निर्वाचन शाखा सोहागपुर के अनुसार शहरी क्षेत्र के कुल 29 मतदान केंद्रों में से आठ संवेदनशील हैं।
कहां कितने मतदाता-
नगरपालिका इटारसी-
वार्ड – 34
मतदान केंद्र – 97
निर्वाचन कर्मचारी – 442
कुल मतदाता -78131
(पुरुष – 39289, महिला – 38823, अन्य – 03)

नगरपरिषद सोहागपुर-
वार्ड – 15
मतदान केंद्र – 29
निर्वाचन कर्मचारी – 128
कुल मतदाता – 18510
(पुरुष – 9385, महिला – 9123, अन्य – 02)
इटारसी-सोहागपुर में 1372 युवा वोटर-
इटारसी और सोहागपुर में कुल 96 हजार 641 मतदाता हैं। खास बात यह भी है कि 1372 युवा पहली बार निकाय चुनाव में वोट करने जा रहे हैं। इनमें 754 युवक और 618 युवती मतदाता शामिल है।
ऐसा रहा मतदान का गणित- सुबह 11 बजे तक…
इटारसी –

कुल मतदान – 22773, प्रतिशत 29.15
पुरुष – 13286, प्रतिशत 33.69

महिला -9537, प्रतिशत 24.57
सोहागपुर –
कुल मतदान – 7744, प्रतिशत 41.84

पुरुष – 4206, प्रतिशत 44.82
महिला -3538, प्रतिशत 38.78
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो